शातिर बदमाश से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त, गिरफ्तार

भोपाल । कोलार थाना पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरμतार कर उसके पास से 60 लीटर कच्ची शराब और एक बाइक जब्त की है। पुलिस की घेराबंदी देख आरोपी पुलिया से कूद गया था, जिससे उसके हाथ-पैर में चोट आई है। शुक्रवार सुबह पुलिस ने बदमाश का इलाके में जुलूस भी निकाला। पुलिस को सूचना मिली कि लाल रंग की प्लेटिना पर एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर कजलीखेड़ा से गेहूंखेड़ा की तरफ जाने वाला है। सूचना के बाद पुलिस ने ग्राम बोरदा जोड़ के पास गोपनीय तरीके से चेकिंग लगाई। कुछ देर बाद एक व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई पड़ा, जिस पर दोनों तरफ चार कुप्पे बंधे हुए थे। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह तेजी से भागने लगा। पीछा करने पर उसने कुछ दूर आगे जाकर बाइक रोकी और दृष्टि होम के पास सड़क पर बनी पुलिया से नीचे कूद गया। वहां वो चोट लगने के कारण वह भाग नहीं पाया।