104 केन्द्रों में दूसरे दिन 6986 विद्यार्थियों ने दिया इम्तिहान

104 केन्द्रों में दूसरे दिन 6986 विद्यार्थियों ने दिया इम्तिहान

जबलपुर । जिले में कोरोना संक्रमण के बीच शेष बचे पेपरों के लिए आयोजित हायर सेकेण्डरी की परीक्षाओं के दूसरे दिन एकाउंटेंट और व्यवसायिक विषय की परीक्षाएं ली गई। दोनों पालियों में आयोजित हुई परीक्षा में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से 7356 छात्र- छात्राओं को पंजीकृत किया गया था। जिसमें से 6986 विद्यार्थियों ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जबकि 304 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। साथ ही दूसरे जिले से आए छात्रों की संख्या 19 रही। वहीं जिले में 104 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। गौरतलब है कि पेपर देने के 1 घंटे पहले ही छात्रों को बुलाकर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें परीक्षा स्थल पर प्रवेश दिया गया। परीक्षा केन्द्रों में स्वास्थ्य टीमें तैनात रही। शासन की गाइडलाइन के अनुसार हर छात्र का टेम्प्रेचर भी लिया गया। जिन छात्रों का टेम्प्रेचर गाइडलाइन के अनुसार अधिक पाया गया। उन्हें अलग कक्ष में परीक्षा देने के लिए बैठाया गया। परीक्षा पूरी सावधानी के साथ कराई जा रही है।

कोरोना महामारी के बाद आयोजित की गई परीक्षा से थोड़ा सा डर बना हुआ है। परंतु जो पेपर बाकी थे, उनका एग्जाम हम लोग दे रहे है। मास्क,सेनिटाइजर के साथ ही पूरी सावधानी बरत रहे है। - मुस्कान गुप्ता,छात्रा

कोरोना महामारी के कारण पूरा विश्व परेशान है ऐसे में अगर परीक्षाएं अभी कुछ दिन और स्थगित रहती तो अच्छा होता, क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण सभी छात्रों में भय बना हुआ है। - साधना पटेल,छात्रा,गोहलपुर

आज हमारी व्यवसायिक परीक्षा थी। पेपर तो अच्छे जा रहे है लेकिन कोरोना संक्रमण के बीच कठिनाईयों में इनदिनों परीक्षा की तैयारी कर रहे है। - रजनी मरावी, छात्रा