7 नए संक्रमित आए सामने पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 263 पर

7 नए संक्रमित आए सामने पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 263 पर

जबलपुर । आईसीएमआर तथा मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से प्राप्त रिपोर्ट्स में बुधवार को 7 नए संक्रमित सामने आए हैं। इस तरह पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 263 पर पहुंच गया है। स्वस्थ होने के बाद 4 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 197 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक बुधवार को परीक्षण के लिए 162 सैम्पल भेजे गए। अब तक 7,358 सैम्पल भेजे जा चुके हैं। नए संक्रमित में प्रेम सागर पुलिस चौकी के पीछे 42 वर्षीय पुरुष, 46 वर्षीय महिला, खाई मोहल्ला निवासी 6 वर्ष की बच्ची समेत पूर्व से संक्रमित परिवारों के सदस्य शामिल हैं। 53 एक्टिव केस हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज की सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा सुख सागर कोविड केयर सेंटर में उपचार प्रदान किया जा रहा है।

मास्क न लगाने पर 10 लोगों पर जुर्माना

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तय की गई गाइडलाइन के मुताबिक मास्क न लगाने के मामले में जुर्माना की कार्रवाई की गई है। इनमें रांझी सबडिवजन से 6 तथा गोरखपुर सबडिवजन से 4 लोग शामिल हैं।

सुधारे गए आंकड़े

कलेक्टर भरत यादव के अनुसार बुधवार को कुल 7 व्यक्ति डिस्चार्ज किए गए लेकिन रिपोर्ट में 5 व्यक्तियों को डिस्चार्ज होना दर्शाया गया है। दरअसल दो व्यक्ति अन्य राज्य के थे और इन्हें जबलपुर में पाए गए पॉजिटिव मरीजों की संख्या में शामिल नहीं किया गया था। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि बाकी खान नामक एक व्यक्ति को दो बार डिस्चार्ज करना दिखाया गया था। यह संख्या भी डिस्चार्ज होने वालों लोगों में से घटाकर आंकड़ा दुरूस्त कर लिया गया है। डिस्चार्ज होने वालों में साउथ मिलौनीगंज निवासी 68 वर्षीय वृद्ध ऐसे हैं, जिन्हें आइसोलेशन की अवधि पूर्ण होने पर सीधे घर भेजा गया है