जन्नत को बचाने 7 साल की बच्ची ने की पहल, बनी बुक का हिस्सा

जन्नत को बचाने 7 साल की बच्ची ने की पहल, बनी बुक का हिस्सा

जम्मू। धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर का दीदार हर कोई करना चाहता है। हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट कश्मीर के उन हिस्सों को देखने के लिए आते हैं, जो प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज हैं। इन्हीं में शामिल है- श्रीनगर की डल झील। टूरिस्ट और अन्य लोगों के कारण गंदी हुई डल झील को एक 7 साल की बच्ची ने साफ किया है। इस बच्ची का नाम जन्नत है। झील को साफ करने में बच्ची को 2 साल का वक्त लगा है। अब इस बच्ची की कहानी को हैदराबाद स्थित स्कूल ने पाठ्यक्रम में शामिल किया है। इसमें जन्नत के संघर्ष और उनके सफाई के जज्बे की पूरी कहानी प्रकाशित की गई है।

जन्नत बोलीं- अपने पिता से मिली प्रेरणा

हैदराबाद के पाठ्यक्रम में अपना नाम देखने के बाद जन्नत काफी खुश हैं और उन्होंने कहा कि झील को साफ करने के लिए मुझे इसकी प्रेरणा अपने पिता से मिली है। उन्होंने कहा कि मुझे मेरे बाबा के कारण ही पहचान मिल रही है। जन्नत ने बताया कि वह दो साल से रोजाना स्कूल से आकर अपने पिता के साथ छोटी सी बोट में बैठकर डल झील में पड़ी गंदगी को इकट्ठा कर उसे ठिकाने लगाती हैं।