तीनों सेनाओं के 70 म्यूजिशियंस एक साथ देंगे बैंड परफॉर्मेंस

तीनों सेनाओं के 70 म्यूजिशियंस एक साथ देंगे बैंड परफॉर्मेंस

 मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस द्वारा तीन दिवसीय कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन मिंटो हॉल में 30 मार्च से 1 अप्रैल तक किया जा रहा है। इस अवसर पर तीनों सेनाओं के प्रमुख उपस्थित रहेंगे। इस दौरान आर्मी, नेवी और एयरफोर्स का बैंड शौर्य स्मारक, डीबी सिटी और बोट क्लब में अलग-अलग दिन परफॉर्मेंस देगा। साथ ही 29 मार्च को रवींद्र सभागम केंद्र में ट्राई सर्विस सिम्फोनिक बैंड की परफॉर्मेंस होगी। इसमें तीनों सेनाओं के म्यूजिशियंस एक साथ बैंड परफॉर्मेंस करेंगे, जिसकी रिहर्सल सोमवार को रवींद्र सभागम केंद्र में की गई। तीनों सेनाओं के एक सम्मिलित बैंड परफॉर्मेंस में 70 म्यूजिशियंस शामिल होंगे।

29 को रवींद्र भवन में प्रस्तुति

नेवी कमांडर सतीश चैंपियन ने बताया कि तीनों सेनाओं के बैंड से म्यूजिशियंस को लेकर एक कंबाइंड बैंड तैयार किया गया है। साथ ही म्यूजिक भी तीनों सेनाओं द्वारा तैयार किया गया है। रवींद्र भवन में 29 मार्च को शाम 6.30 बजे से देशभक्ति गीत के साथ फिल्मी गीतों को भी प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही ट्राई सर्विस बैंड में दिल्ली से आर्मी चीफ बैंड, मुंबई से नेवी बैंड और दिल्ली और बैंगलुरू से एयरफोर्स बैंड आया है। तीनों सेनाओं से लगभग 110 म्यूजिशियंस आए हुए है।

यह इंस्ट्रूमेंट हैं शामिल

बैंड परफॉर्मेंस में क्लेरिनेट, आल्टो सैक्सोफोन, कंसर्ट फ्लूट, टेनोर सैक्सोफोन, फ्रेंच हॉर्न, कॉर्नेट, टेनोर ट्रॉम्बोन, बैस, ट्रॉम्बोन, ई-फ्लैट बैस, यूफोनियम, की-बोर्ड, ऑक्टोपेड, हैंडसेनिक, जैज ड्रम किट इंस्ट्रूमेंट शामिल हैं। 

30 से 1 अप्रैल तक यहां होंगी प्रस्तुतियां

  • ल्ल 30 मार्च को शौर्य स्मारक में इंडियन एयरफोर्स, डीबी सिटी में इंडियन नेवी और बोट क्लब में इंडियन आर्मी की बैंड परफॉर्मेंस होगी। 
  • 31 मार्च को शौर्य स्मारक में इंडियन आर्मी, डीबी सिटी में इंडियन एयरफोर्स और बोट क्लब में इंडियन नेवी की बैंड परफॉर्मेंस होगी। 
  • 01 अप्रैल को शौर्य स्मारक में इंडियन नेवी, डीबी सिटी में आर्मी और बोट क्लब में इंडियन एयरफोर्स की बैंड परफॉर्मेंस होगी।