14 माह में एफ और ई टाइप के बनेंगे 700 नए आवास
ग्वालियर। रियासत काल में सैनिकों के रहने के लिए बनाई गई थर्टी फॉर बटालियन (बैरक) में 342 सरकारी आवास की जगह अब थाटीपुर पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत हाउसिंग बोर्ड द्वारा 300 हेक्टेयर जमीन पर दो चरणों में 700 आवास बनाए जाना प्रस्तावित हैं। 200 करोड़ की लागत से पहले चरण में 368 आवास बनाए जाएंगे। शेष आवास दूसरे चरण में तैयार किए जाना हैं। विधानसभा चुनाव के चलते चार माह तक काम लेट हो गया। हाउसिंग बोर्ड को आगामी 14 माह में पुनर्घनत्वीकरण योजना का काम पूरा करना है। योजना के तहत अधिकारी स्तर के एफ टाइप और शेष ई टाइप के आवास बनाए जाना हैं।
योजना में पहले चरण के अंतर्गत 368 आवास और दूसरे चरण में 332 आवास बनाए जाएंगे। 250 पेड़ ट्रांसप्लांट किए हाउसिंग बोर्ड ने 250 पेड़ कॉलोनी परिसर में ट्रांसप्लांट किए हैं। हाईकोर्ट में पेड़ों के बचाव के लिए स्थानीय लोगों ने हाईकोर्ट का सहारा लिया था। कोर्ट ने हाउसिंग बोर्ड से कहा कि आप काम जारी रखें और पेड़ों का बचाव भी करें। कोर्ट के आदेश पर ही काम चल रहा है।
टीएनसीपी की गाइड लाइन से चलेगा काम
हाउसिंग बोर्ड द्वारा टीएनसीपी की गाइड लाइन से निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। कार्यपालन यंत्री सूर्यकांत शर्मा कहते हैं कि शहरी टाउन एंड कन्ट्री प्लानिंग (टीएनसीपी ) के तहत निर्माण होना है। इसके तहत स्कूल, कॉलेज, पार्क, मनोरंजनालय, हॉस्पिटल का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके अलावा व्यावसायिक गतिविधियों के हिसाब से मल्टीप्लेक्स, मॉल भी बनाया जाना प्रस्तावित है।