78 दिन बाद भोपाल में शराब की 90 में से 32 दुकानें खुलीं, शटर उठते ही खरीदारों की लाइन लगी

78 दिन बाद भोपाल में शराब की 90 में से 32 दुकानें खुलीं, शटर उठते ही खरीदारों की लाइन लगी

भोपाल ।78 दिनों से बंद शराब की 90 शराब दुकानों में से मंगलवार को 32 दुकानें शाम 5 बजे खुल गर्इं। आबकारी विभाग ने इन दुकानों पर होमगार्ड के जवानों को बैठाया है। शराब वर्ष 2020-21 के नए रेट पर बेची गई। ठेकेदारों से दुकान लेने और स्टॉक मिलाने में समय लगा, इसके चलते 50 प्रतिशत दुकानों से बिक्री नहीं हो सकी। रात 8:30 बजे सभी दुकानें बंद करा दी गई । कुछ दुकानों में शराब का स्टॉक कम पाया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त संजय दुबे ने बताया कि भोपाल में 32 दुकानें सुबह 7 से रात 8.30 बजे तक खुलेंगी।