कोरोना के 79 मरीज डिस्चार्ज, 45 नए पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 1664 पहुंची

कोरोना के 79 मरीज डिस्चार्ज, 45 नए पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 1664 पहुंची

जबलपुर । कोरोना का कहर जारी है। प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गुरुवार को 45 पॉजिटिव मामले सामने आए है, वहीं 79 पीड़ितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, जिसके कारण 1176 स्वस्थ होकर अब तक घर जा चुके है। जिले में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 1664 हो गई है। एक्टिव मामले 455 रह गए है, जिनके इलाज में डॉक्टरों की टीम लगी हुई है। कुल सस्पेक्टेड 1282, संस्थागत क्वारंटीन 1560, होम क्वारंटीन 713, होम आइसोलेशन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 65 और कंटेनमेंट जोन 21 एवं मृत व्यक्तियों संख्या 33 है। गुरुवार को कोरोना का टेस्ट करने 928 व्यक्तियों के सेम्पल लिए गए हैं, इसके अलावा प्राइवेट पैथालॉजी सेंटरों द्वारा भी सेम्पल लिए गए है। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है, इस दौरान सबसे ज्यादा 125 पाजिटिव मामले सामने आए है, वहीं सबसे ज्यादा 95 लोग डिस्चार्ज भी हुए है। जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए छात्रावासों को भी कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, ताकि मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सके। बताया जा रहा है कि कोरोना के मरीज हर क्षेत्र से मिल रहे है। जबकि अभी तक करीब 70 सेना सहित विभिन्न संस्थानों के लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

मेडिकल कॉलेज कैंसर सेंटर में सोमवार से मरीज होंगे भर्ती

कलेक्टर श्री यादव ने प्रेस बींफ्रिग में बताया कि मेडिकल कॉलेज स्थित कैंसर संस्थान बनकर तैयार हो गया है। मरीजों को भर्ती करने के लिए लगभग सभी तैयारियां भी हो चुकी है। सोमवार से यहां पर मरीजों को भर्ती करना शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी तैयारियां जल्द पूर्ण करने और इलाज की बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए है।

इमलई में किया क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

कलेक्टर भरत यादव ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र इमलई का गुरुवार को निरीक्षण किया तथा यहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले को पेयजल स्त्रोतों की सफाई और क्लोरीनेशन के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल स्त्रोतों की सफाई में उन क्षेत्रों में खास ध्यान देने का निर्देश दिया जहां पूर्व के वर्षों में संक्रामक रोग फैल चुका है। श्री यादव ने समीप स्थित छात्रावास भवन में बनाए गए क्वारन्टीन सेंटर का भी निरीक्षण किया और यहां क्वारन्टीन किए गए कोरोना संदिग्धों से चर्चा कर भोजन आदि की मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।

प्लाज्मा डोनेट करने दो जुड़वां बहनें सहित 5 डोनर मेडिकल पहुंचे

कलेक्टर भरत यादव के मार्गदर्शन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। जब एक साथ पांच डोनर मनोज साहू, अशित जायसवाल, सतीश झारिया, क्षमा राठौर और श्रद्धा राठौर प्लाज्मा दान करने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इनमे क्षमा और श्रद्धा राठौर जुड़वां बहने हैं। रेडक्रॉस के वालंटियर अंकित पहारिया के साथ मेडिकल पहुंचे इन पांचों युवाओं ने प्लाज्मा डोनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. नीरज जैन से संपर्क कर सैंपलिंग कराई। रिपोर्ट आने के बाद दो व्यक्तियों मनोज साहू और अशित जायसवाल ने गुरुवार को ही प्लाज्मा का डोनेशन किया जबकि अन्य तीन शुक्रवार को डोनेशन करेंगे। इन सभी ने जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसाइटी की इस पहल को सराहनीय बताया एवं अन्य कोरोना से स्वस्थ हुए सभी व्यक्तियों से प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आकर कोरोना संक्रमण से पीड़ित गम्भीर मरीजों की जान बचाने में सहयोग करने का अनुरोध किया। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगातार पूर्व में संक्रमित रहे और स्वस्थ हो चुके व्यक्तियों से संपर्क किया जा रहा है, कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस भरत यादव ने सभी से आगे आकर प्लाज्मा डोनेशन की अपील की है।