गढ़ा फाटक निवासी संक्रमित परिवार के 8 और सदस्य निकले पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 421 पर

जबलपुर । लाल स्कूल के पीछे गढ़ा फाटक निवासी पूर्व में पाए गए संक्रमित परिवार से गुरूवार को 8 और सदस्य की जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। एक अन्य संक्रमित बड़ी ओमती राम मंदिर के पीछे रहने वाली महिला निकली हैं। संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 421 हो गया है। 71 एक्टिव केस हैं तथा 311 व्यक्ति सस्पेक्टेड हैं। अब तक 336 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब तथा आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब से प्राप्त जाँच रिपोर्ट्स में 9 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है। इनमें लाल स्कूल के पीछे गढ़ा फाटक निवासी एक ही परिवार के 72 वर्ष, 67 वर्ष 42 वर्ष तथा 31 वर्ष के पुरुष, 10 वर्ष का बालक तथा 28 वर्ष, 31 वर्ष एवं 28 वर्ष की महिला सदस्य शामिल हैं। नौवीं पॉजिटिव बड़ी ओमती निवासी पूर्व में संक्रमित मिले युवक की 50 वर्षीय माँ हैं।
5 जुलाई को फिर रहेगा पूर्ण विराम
कलेक्टर श्री यादव ने आदेश जारी करते हुए 5 जुलाई रविवार को पूर्ण विराम की घोषणा की है। पिछले रविवारों की तरह इस बार भी सिर्फ दूध, मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोल-डीजल पम्प तथा गैस एजेंसियों को खुले रहने की छूट दी गई है। जनरल स्टोर्स, फल, सब्जी आदि दुकानों समेत निजी कार्यालय इस दौरान बंद रहेंगे। दोपहिया एवं चार पहिया वाहन का संचालन भी पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। अत्यावश्यक सेवाओं में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक कर्मियों को पूर्ण विराम से छूट रहेगी। इसी तरह स्टेशन तक जाने व आने के लिए रेल टिकट के आधार पर यात्रियों को छूट प्रदान की जाएगी।
अब तक लिए गए 1290 पूल सैम्पल
कलेक्टर भरत यादव ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि गुरूवार को 315 तथा अब तक 1290 पूल सैम्पल जाँच के लिए भेजे जा चुके हैं। कुल 13707 सैम्पल जिले से लिए गए हैं। स्वस्थ होने के बाद गुरूवार को आठ लोगों की छुट्टी की गई है। 357 संस्थागत तथा 3476 लोग होम क्वारेंटाइन हैं।