निजी अस्पताल के सुपरवाइजर और यूपीएचसी के कर्मी समेत 8 नए पॉजिटिव अब तक 379 संक्रमित

जबलपुर । बुधवार को आनंद कुंज गढ़ा निवासी एक निजी अस्पताल के सुपरवाईजर, यूपीएचसी कोतवाली के स्वास्थ्य कार्यकर्ता समेत आठ नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इस तरह संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 379 हो गया है। एक्टिव केस 67 हैं, 169 सस्पेक्टेड हैं तथा स्वस्थ होने के बाद 360 डिस्चार्ज हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब तथा विक्टोरिया अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग टेस्ट रिपोर्ट में दोपहर को दो लोगों को पॉजिटिव पाया गया। इनमें आंनद कुंज गढ़ा निवासी 34 वर्षीय युवक तथा नालंदा विहार कॉलोनी कचनार सिटी विजय नगर निवासी 74 वर्षीय वृद्ध हैं। दोपहर को ही आईसीएमआर से मिली रिपोर्ट्स में माढ़ोताल इंदिरा हाई स्कूल के पास रहनी वाली 55 वर्षीय महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। रात को मिली जाँच रिपोर्ट्स की तीसरी किश्त में रेल्वे के रिटायर्ड एससीआई नया मोहल्ला बंगाली मस्जिद निवासी 78 वर्षीय वृद्ध, कोतवाली हनुमानताल निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति, कुंजड़हाई मस्जिद हनुमानताल निवासी 62 तथा 40 वर्षीय पुरूष तथा बदनुपर शक्ति नगर निवासी खालसा कॉलेज में बीकॉम का छात्र संक्रमित पाया गया है। कोतवाली हनुमानताल में पॉजिटिव मिले 57 वर्षीय पुरूष, कोतवाली यूपीएचसी में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में पदस्थ है।
2 कंटेनमेंट जोन हटे, 2 नए बने
बीते 21 दिनों से कोरोना का कोई प्रकरण नहीं मिलने पर छोटी ओमती और पुत्री शाला क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा डी-नोटिफाइड आदेश जारी करने के साथ ही एक नया आदेश भी जारी किया गया है। जिसमें त्रिमूर्ति नगर के मकान नं.169 आशीर्वाद तथा उसके आस-पास के क्षेत्र व सेठ गोविंदास के पास पानी की टंकी एवं मैदान के आस-पास का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन अधिसूचित किया गया है।
संडे को फिर रहेगा पूर्ण विराम
कलेक्टर के मुताबिक पिछले रविवारों की तरह आगामी रविवार को भी पूर्ण विराम रखा जाएगा। इस दौरान दूध, दवा, पेट्रोल, डीजल तथा गैस एजेंसी के अलावा किसी और चीज के प्रतिष्ठान नहीं खोले जा सकेंगे। पिछले रविार की तरह पूर्ण विराम सख्त तथा प्रभावी रहेगा। जिसमें सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई है।