लॉकडाउन के 68 दिनों में 8,089 केस, अनलॉक के 11 दिनों में बढ़े 2,152 मरीज

भोपाल। प्रदेश में अनलॉक-1 फेज शुरू होते ही कोरोना के मामलों में लगातार तेजी आई है। चारों चरण के लॉकडाउन तक मप्र में 8,089 पॉजिटिव मरीज थे, लेकिन 1 जून से अनलॉक शुरू होने से अब तक कुल 11 दिनों में इनकी संख्या 10,241 तक पहुंच गई है। इन 11 दिनों में 2,152 मरीज पॉजिटिव मिले। वहीं, कोरोना से मौतें भी बढ़ी हैं। 31 मई तक प्रदेश में 350 मौतें हुई थीं। अब इनका आंकड़ा 431 पहुंच गया है। यानी अनलॉक के इन 11 दिनों में 81 लोगों की जान गई। सरकार का दावा है कि यदि लॉकडाउन न किया जाता तो प्रदेश में कोरोना के मामलों में दोगुने से भी ज्यादा मामले होते। पीक पर आने के बाद शांत होगा कोरोना : पीएस हेल्थ स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई का कहना है कि कोरोना संक्रमण में कमी पीक पर पहुंचने के बाद आने लगेगी। जिस तरह इंदौर में पहले पॉजिटिव मामलों के आंकड़े 100 से भी ऊपर पहुंच रहे थे, लेकिन अब वहां बहुत कमी आ गई है। इसी तरह संभावना है कि भोपाल में ये पीक पर पहुंच रहा है और आने वाले समय में इसे कंट्रोल कर लिया जाएगा, और यहां भी मामलों में कमी आ जाएगी।
विशेषज्ञ बोले- कोरोना का कर्व अभी फ्ले नहीं, अगस्त में पीक पर होंगे मामले
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के वाइस चेयरमैन डॉ. एसपी बायोत्रा के मुताबिक कोरोना का कर्व हाल-फिलहाल फ्ले होता नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा- ‘जुलाई के मध्य में या अगस्त में देश में कोरोना के मामले पीक पर पहुंच सकते हैं। मुझे नहीं लगता है कि अगले साल मार्च से पहले वैक्सीन आएगी।’ अभी देश में हर रोज करीब 10 हजार मामले आ रहे हैं।
श्रम मंत्रालय के 25 और अधिकारी संक्रमित
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के 25 अधिकारी इस हते कोरोना से संक्रमित पाए गए। अब इस मंत्रालय में संक्रमित कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 36 हो गई है। इनमें से छह संक्रमित श्रम मंत्री संतोष गंगवार के निजी कर्मचारी हैं। अधिकारियों के कुछ पारिवारिक सदस्य भी वायरस से संक्रमित हैं।