85 प्लस के मतदाताओं को घर पर मिलेंगे पोस्टल बैलेट

85 प्लस के मतदाताओं को घर पर मिलेंगे पोस्टल बैलेट

ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग ने 80 प्लस की जगह अब 85 प्लस के मतदाताओं को घर पर बैलेट पेपर (पोस्टल बैलेट) पहुंचाने के लिए जिले के सभी एसडीएम को पत्र लिखा है। इसके तहत सभी से विधानसभावार जानकारी मांगी है। उधर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट तैयार कर ली गईं हैं। विधानसभा चुनाव 2023 तक 80 प्लस के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट दिए गए थे। इनकी संख्या 18787 थी लेकिन 85 प्लस के मतदाताओं की संख्या के हिसाब से 80 प्लस से 85 प्लस के मतदाताओं के बीच की संख्या कम करके सारे आंकड़े सभी एसडीएम से मांगे हैं। यह संख्या कितनी कम होगी यह आंकड़ा बाद में पता चलेगा।

ईवीएम-वीवीपैट तैयार

लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग बूथ के हिसाब से ईवीएम और वीवीपैट तैयार कर ली गईं हैं। वीवीपैट की पर्चियों का मिलान उसी स्थिति में कराया जाता है जब प्रत्याशी आपत्ति करता है। प्रत्येक पांच पोलिंग बूथ पर एक वीवीपैट मशीन मुहैया कराई जा रही है।

एमएलबी कॉलेज में बनेगा स्ट्रांग रूम

एमएलबी कॉलेज में लोकसभा चुनाव के लिए स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। विधानसभा चुनाव का स्ट्रांग रूम भी इसी कॉलेज में बनाया गया था। जिले की सभी छह विधानसभाओं की गणना यहीं पर की जाएगी, जबकि करैरा और पोहरी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शिवपुरी जिले में होगी। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभाएं हैं।

आचार संहिता के बाद होगी पुलिस के साथ मीटिंग

आचार संहिता घोषित होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र को लेकर मीटिंग होगी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी एलके पांडेय का कहना है कि एसडीएम से 85 प्लस की जानकारी आने के बाद बैलेट पेपर प्रिंट कराए जाएंगे।