सीआरपीएफ के 88, डॉक्टर-पत्रकार सहित 182 निकले कोरोना पॉजिटिव

ग्वालियर।कोरोना महामारी एक फिर से अपनी पीक पर पहुचती जा रही है,सोमवार को कुल 182 मरीजों को कोरोना निकला। जिनमें बरई स्थित सीआरपीएफ कैंप से रिकार्ड 88 एवं मुरार कैंट से11 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट दो पत्रकार, विनय नगर में रहने वाले एक डॉक्टर सहित उनके परिवार से कुल तीन लोग, जेएएच के कमलाराजा अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला, कैंसर हॉस्पिटल के पास बने एक निजी अस्पताल में पूर्व पार्षद का रिश्तेदार एसबीआई व पीएनबी बैक के कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात की जाए तो स्वास्थ्य विभाग ने केवल 83 मरीजों के कोरोना संक्रमण होने की रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक कुल 2600 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न जगह भर्ती 81 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी भी कि अभी तक कुल 1913 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। रक्षाबंधन के त्योहार के चलते पूल सेंपलिंग नहीं हो सकी, वहीं जिला अस्पताल व जेएएच में कुल 427 मरीजों के सेंपल जांच के लिए भेज। 99 को डाला केन्द्र के खाते में- सोमवार की शाम जो संसोधित हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है उसमें संक्रमित की संख्या 83 दिए गए हैं इसके साथ ही एक नोट भी लिखा है जिसमें 88 मरीज सेंट्रल सीआरपीएएफ कैंप के एवं 11 मरीज कैंट छावनी के हैं। कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने का कहना है कि ग्वालियर जिले के कुल 83 नागरिक कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ ही सीआरपीएफ के 88 जवान एवं मुरार कैंट के 11 जवान कोरोना पॉजिटिव आए हैं। चूंकि सीआरपीएफ एवं मुरार कैंट के जवान ग्वालियर जिले के स्थाई निवासी नहीं है इसीलिए इनकी जानकारी राष्ट्रीय पोर्टल पर अपडेट करा दी गई है। इससे पहले तक सीआरपीएफ कैंप से निकलने वाले पॉजिटिव मरीजों को ग्वालियर जिले में निकलने वाले संक्रमितों में शामिल किया जा रहा था।
एसएनसूयी यूनिट बंद, 60 के हुए सेंपल
जेएएच के पीडियाट्रिक्स विभाग में स्टॉफ नर्स के बाद चार जूनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित निकले जाने के बाद प्रबंधन ने यूनिट को बंद कर दिया है। इसके साथ ही यहां की एसएनसीयू में जो 17 बच्चे भर्ती थे उन्हें सीएमएचओ के माध्यम से निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया है। पीडियाट्रिक्स विभाग के एचओडी डॉ. अजय गौड़ ने सोमवार को जूनियर डॉक्टर के संपर्क के आए सभी डॉक्टर, नर्स सहित कर्मचारियों सहित कुल 60 लोगों के सेंपल जांच काराए। इसके साथ ही डॉ. गौड़ ने पॉजिटिव निकले जूडा के कांट्रेक्ट हिस्ट्री भी निकलवाकर प्रशासन को मुहैया कराई है।
दो का हुआ अंतिम संस्कार
नगर निगम के नोडल अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को मृतक का अंतिम संस्कार लक्ष्मीगंज स्थित मुक्तिधाम में किया। निगम के नोडल अधिकारी अतिबल यादव के मुताबिक मरने वालों में एक भिंड का तो दूसरा ग्वालियर का मरीज था। भिंड की 73 वर्षीय सुनीता बाई एवं रेशममील निवासी 85 वर्षीय धनश्याम दास का अंतिम संस्कार विद्युतशवदाह गृह में उनके परिजनों की मौजूदगी में किया गया।