सिंधी मार्केट में एक ही परिवार के 9 सदस्य पॉजिटिव, संजय नगर में 6 पॉजिटिव मिल

सिंधी मार्केट में एक ही परिवार के 9 सदस्य पॉजिटिव, संजय नगर में 6 पॉजिटिव मिल

भोपाल  । भोपाल में सोमवार को 60 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंधी मार्केट में एक ही परिवार के 9 सदस्य शामिल हैं। 9 सदस्यों में दादा-दादी से लेकर बेटे-बहू और पोता-पोती तक शामिल हैं। सबसे बुजुर्ग दादाजी की उम्र 80 वर्ष है जबकि पोते की उम्र 15 साल है। परिवार के इक्का दुक्का सदस्य ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बच गए हैं। इधर टीटी नगर थाना स्थित संजय नगर में 6 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें बच्चे और युवा शामिल हैं। यहां बुजुर्ग मरीज संक्रमित नहीं मिले हैं।

अशोका गार्डन और कोटरा के 10 संदिग्ध संक्रमित

अशोका गार्डन और कोटरा सुल्तानाबाद में कोरोना संक्रमित निकले 20 से अधिक मरीजों के परिजनों को चिरायु अस्पताल में क्वारेंँटाइन किया गया था। इसमें से 12 कोरोना संदिग्ध व्यक्ति, कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इन सभी मरीजों को अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। 12 में से 10 कोटरा सुल्तानाबाद के तथा 2 अशोका गार्डन स्थित मयूर विहार कॉलोनी के हैं।

 जेडी कॉम्प्लेक्स में मिला एक संक्रमित

करोंद सब्जी मंडी के पास स्थित जेडी कॉम्पलेक्स में एक कोरोना मरीज मिला है। इससे करोंद मंडी में फिर संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। इधर सुभाष कॉलोनी के पास स्थित अंबेडकर कॉलोनी में तीन संक्रमित मरीज मिले हैं। रेत घाट , लालघाटी-हलालपुरा और देवकी नगर बैरसिया में भी एकएक मरीज मिला है। 33 इन क्षेत्रों में मिले एकएक कोरोना मरीज शिवशक्ति नगर, सब्जी मंडी सिलावटपुरा, शांति नगर, आरिफ नगर ग्रीन पार्क कॉलोनी, इतवारा, चौकी इमामवाड़ा, पातरा रोड, पेट्रोल पंप के पास व माता मोहल्ला बरखेड़ी, शारदा नगर नारियलखेड़ा, अहमदपुर कलां, बाणगंगा, नरेंद्रदेव नगर, पीयूष नगर अवधपुरी, इदं्रपुरी, गोविंदपुरा में एक-एक मरीज मिला है।

कर्मचारी की कोरोना से मौत, दी श्रद्धांजलि

वल्लभ भवन में नगरीय प्रशासन विभाग में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विजय मालवीय की रविवार को मौत हो गई थी। जांच में वह कोरोना संक्रमित निकला था। मंत्रालय कर्मचारी संघ ने कर्मचारी के निधन पर शोक जताया। इधर नगर निगम के अमले ने विभागीय कार्यालय को सेनिटाइज कर दिया है, ताकि संक्रमण न फैले।

 भोपाल में 36 कोरोना संक्रमित मरीज

ठीक होकर पहुंचे घर भोपाल में सोमवार को 36 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। इसमें शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल कोविड केयर सेंटर से 4 तथा अन्य अस्पताल से 32 मरीज शामिल हैं। जिले में अब तक 1418 लोग ठीक हो चुके हैं। डिस्चार्ज हुई नवीन नगर निवासी 35 वर्षीय सुनीता विश्वकर्मा और सुदामा नगर निवासी लियाकत अली ने लोगों ने कोरोना के प्रति जो डर बना रखा है, उसे निकालने की जरूरत है।

ये इलाके कंटेनमेंट मुक्त

ऐशबाग थाना क्षेत्र में मकान नंबर 125, मकान नंबर 114, गली नंबर -1 स्थित मकान, थाना शाहजहानाबाद में नियर लाल मस्जिद, थाना कमला नगर में 25 बटालियन भदभदा, थाना अवधपुरी में मकान नंबर 163 आधारशिला बरखेड़ी पठानी को कंटेनमेंट मुक्त किया गया है। „ शॉपिंग मॉल, मल्टीस्टोर, होटल और रेस्टारेंट की जांच करेंगी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की तीन टीमें „ शॉपिंग मॉल, मल्टीस्टोर, होटल और रेस्टारेंट की जांच करेंगी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की तीन टीम्3

कलेक्टर के निर्देश पर गठित हुई तीन टीमें

भोपाल। एसडीएम हुजूर राजेश श्रीवास्तव ने शॉपिंग मॉल, मल्टीस्टोर, होटल और रेस्टोरेंट की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के तीन दल बना दिए हैं। ये सभी टीमें यहां जाकर जांच करेगी, कि होटल, रेस्टोरेंट और मॉल के दुकानदार सभी नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं। यदि किसी भी जगह पर नियमों का पालन होता नहीं पाया जाएगा, उस दुकान को तत्काल बंद कराते हुए उसके संचालक पर कार्रवाई होगी। अधिकारी रेस्टोरेंट में नियमों का पलन कराये जाने की व्यवस्था का भी निरीक्षण करेंगे।