क्राइम ब्रांच ने वापस दिलवाए खाते से गए 96 हजार रुपए

case

क्राइम ब्रांच ने वापस दिलवाए खाते से गए 96 हजार रुपए

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के खाते से निकले 96 हजार रुपए से अधिक राशि उसे वापस दिलवा दी है। एसपी ने कार्रवाई करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। ग्वालियर निवासी पूरन सिंह गुर्जर ने बीती 12 मार्च को एसपी नवनीत भसीन को लिखित शिकायत की थी, जिसमें उसने बताया कि मेरी जानकारी के बिना मेरे क्रेडिट कार्ड से 96493 रुपए निकल गए हैं। एसपी श्री भसीन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच को इसकी जांच के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता द्वारा एसआई धर्मेंद्र शर्मा को मामले की जांच सौंपी, जिस पर श्री शर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर खाते को होल्ड करवाया, तथा बैंक के अधिकारियों व हाई आॅथोरिटी से संपर्क कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 96493 रुपए फरियादी के खाते में वापस करवाए। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता सहित एसआई धर्मेंद्र शर्मा व हरेंद्र राजपूत, आरक्षक शिवशंकर शर्मा, व ओमशंकर सोनी की सराहनीय भूमिका रही। फरियादी ने पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है, वहीं एसपी द्वारा पैसे वापस कराने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।