अवधपुरी में बहुमंजिला बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से 9वीं की छात्रा ने लगाई छलांग, मौत

अवधपुरी में बहुमंजिला बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से 9वीं की छात्रा ने लगाई छलांग, मौत

भोपाल। अवधपुरी स्थित एक बहुमंजिला बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से 9वीं की छात्रा ने गुरुवार रात छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां करीब 12 घंटे तक चले इलाज के बाद शुक्रवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। छात्रा के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि कोचिंग नहीं जाने की बात को लेकर भाई ने उससे पूछताछ की थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम कराने के बाद छात्रा का शव परिजन को सौंप दिया है। थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि रिया पांडेय पुत्र एलएन पांडेय (13 वर्ष) यहां रीगल पैराडाइज फेज-1 स्थित बहुमंजिला बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर रहती थी। वह नरेला शंकरी स्थित एक निजी स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। उसके पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं और फिलहाल झांसी में पदस्थ हैं। परिवार में माता-पिता के अलावा तीन बहनें और एक भाई है, जिसमें रिया सबसे छोटी थी।

कोचिंग लेने पहुंचा था भाई 

गुरुवार शाम को वह कोचिंग जाने का कहकर घर से निकली थी। रात करीब आठ बजे बड़ा भाई हेमंत पांडेय उसे लाने के लिए कोचिंग से पहुंचा तो वह वहां नहीं मिली। उसने कोचिंग के टीचर से पूछा तो टीचर ने बताया कि रिया आज कोचिंग नहीं आई है।

जब तक भाई घर पहुंचता छलांग लगा चुकी थी छात्रा

कोचिंग पर रिया के गैरहाजिर होने के कारण हेमंत ने उसे तत्काल फोन लगाकर पूछा कि वह कहां है, तो रिया ने बताया कि वह घर पर ही है। हेमंत घर पहुंच पाता, उसके पहले रात करीब साढ़े आठ बजे रिया ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। उसका स्कूल बैग सातवीं मंजिल पर ही सीढ़ियों के पास रखा मिला था। परिजनों के बयान होने के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

बेहोश रहने के कारण नहीं हो सके छात्रा के बयान

बिल्डिंग से छलांग लगाने के बाद रिया नीचे पानी के टैंक के पास जाकर गिरी थी। उस वक्त एक लड़की पास ही मोबाइल पर बातचीत करते हुए टहल रही थी। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे। तब तक परिजन भी पहुंच गए थे। घरवालों ने उसे अरेरा कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से उसे होश नहीं आया था, इसलिए बयान नहीं हो पाए। बैग की तलाशी में सुसाइड नोट नहीं मिला है। स्कूल बैग में उसने ईयर फोन, घड़ी और कॉपी-किताब रखी मिली है। प्रारंभिक अनुमान है कि कोचिंग के बजाए रिया किसी सहेली के पास चली गई होगी और जब भाई ने उससे पूछताछ की तो उसने डर के चलते यह कदम उठाया होगा। हालांकि घटना के सही कारणों का खुलासा परिजनों के बयान होने के बाद ही हो पाएगा।