चालानी कार्रवाई से सामान आया नकली नोट का मामला

खरगोन । नकली नोट का एक मामला खरगोन जिले के सेगांव में सामने आया। यहां एटीएम से नकली नोट निकलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर जांच की। दरअसल, मामला बड़े ही रोचक तरीके से आमने आया। असल में भोड़वाड़ा निवासी शांतिलाल पिता सुखलाल ने खंडवा-बड़ौदा राज्यमार्ग पर हिताची एटीएम से 20 हजार रुपए निकाले थे। कोरोना संक्रमण के चलते बिना मॉस्क की चालानी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शांतिलाल का सौ रुपए का चालान काटा, तब नकली नोट की पहचान हुई। घटना के बाद पुलिस शांतिलाल को लेकर मौके पर पहुंची और प्रबंधन से फोन पर बातचीत करके एटीएम पर आने की बात कही। इस दौरान शांतिलाल ने पत्रकारों को बताया कि एटीएम से बीस हजार रुपए निकाले, जिसमें सौ-सौ के नोट नकली निकले। नकली नोटों को यह मामला पुलिस के लिए चुनौती है, जिसका खुलासा विवेचना के बाद ही होगा।