पश्चिम की एक ऐसी सड़क जो आठ साल से कर रही लोगों को परेशान

पश्चिम की एक ऐसी सड़क जो आठ साल से कर रही लोगों को परेशान

जबलपुर। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसी सड़क है जो पिछले 8 सालों से हजारों की संख्या में लोगों को परेशान किए हुए है। हालाकि अब इस रोड क ा बनना तो शुरू हो गया है,मगर बार-बार इसका काम रुकने के चलते लोगों को यह भरोसा नहीं हा ेपा रहा है कि कब तक इसका काम पूरा होगा। यह रोड है मदनमहल से गंगासागर की जहां 2016 की शुरूआत से ही प्रयोग हो रहे हैं। पहले सीवर लाइन के नाम पर फिर अंडरग्राउंड लाइन डाले जाने के नाम पर इसे खोद कर रख दिया गया और फिर बनाया नहीं गया। गढ़ा क्षेत्र की बड़ी आबादी इस रोड का उपयोग आवाजाही के लिए करती है,मगर कभी रोड धंसने तो कभी ऊबड़-खाबड़ जगह होने से यहां से आवाजाही दूभर हो चुकी थी।

रहवासी हलाकान,दुकानदार खाली बैठे

रोड के न बनने से यहां के रहवासी धूल धक्कड़ से हलाकान रहे हैं,वहीं यहां पर रोड के दोनों ओर स्थित दुकानों के संचालक सालों से मंदी का सामना कर रहे हैं। इनसे बातचीत में पता चला कि कई दुकानदार तो ऐसे हैं जिन्होंनें 6-6 महीने तक अपनी दुकानें बंद रखीं और दाने-दाने तक को मोहताज हो गए।

दोनों ओर पानी भरने की समस्या

अब यहां पर सीमेंट की चौड़ी और मोटी रोड बनाई जा रही है,जिसके बाद आजू-बाजू पानी भरने की समस्या हो रही है। रोड बनाने के लिए जो खुदाई की गई थी वह यदि थोड़ी और हो जाती तो रोड लेबल पर बन सकती थी।

रेलवे स्टेशन पहुंचना मुश्किल

इसी रोड से मदनमहल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 तक पहुंचने का रास्ता है जो सालों से खुदा होने के चलते लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। एक तो यहां पहुंचने के लिए ऑटो उपलब्ध नहीं होते,अपने साधनों से जो लोग ट्रेन में सवार होने जाते हैं कई बार खराब सड़क के कारण उनकी ट्रेन छूट जाती हैं।

मदनमहल से गंगासागर की रोड अब बहुत बेहतर तरीके से बनाई जा रही है और इसका काम भी जल्दी ही पूरा होगा। इसके न बनने के पीछे के कई कारण थे जिनका निदान कर लिया गया है। जगत बहादुर सिंह अन्नू,महापौर