बारात में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दो युवकों पर गिरा पेड़, मौके पर हुई मौत

बारात में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दो युवकों पर गिरा पेड़, मौके पर हुई मौत

रीवा। जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहुती में बीती देर रात बाइक पर पेड़ गिरने की वजह से मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन के सहारे पेड़ को किनारे करते हुए दोनों शवों को बाहर निकाला गया। मऊगंज सरकारी अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बारात में शामिल होने के लिए एक बाइक पर दो युवक बहुती गांव जा रहे थे। गांव के समीप पहुंचने के दौरान अचानक आम का बड़ा पेड़ सड़क से गुजर रही बाइक के ऊपर ही गिर गया। इस दुघर्टना में ग्राम माजन मानिकराम निवासी गुलाब कुशवाहा पिता त्रियुगी कुशवाहा 22 वर्ष और रमौ कुशवाहा पिता चंद्रभान कुशवाहा 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है।

मातम में बदलीं खुशियां

इस घटना की सूचना मिलते ही ग्राम बहुती निवासी रामकिशोर कुशवाहा के घर में खुशियों के बीच मातम पसर गया। घटना की जानकारी लगते ही मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर उन्होंने भी पेड़ के नीचे दबे दोनों युवकों का शव बाहर निकलवाया।

ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

जिले के लौर थाना अंतर्गत ग्राम दौलत नगर में बेलगाम ट्रैक्टर चालक ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवपुर तमरी निवासी दिलीप साकेत बाइक से बारात में शामिल होने के लिए गाजीपुर परिवार सहित गए थे। जब वे वापस किसी काम से बाइक में अकेले आ रहे थे तो दौलत नगर के पास सामने से आ रहे बेलगाम ट्रैक्टर चालक ने ठोकर मार दी, जिसके कारण दिलीप काफी दूर जा गिरे। सूचना मिलते ही लौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ठोकर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है, आरोपी चालक की तलाश जारी है।

रीवा: अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत

जिला मुख्यालय अंतर्गत अलग- अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पहली दुर्घटना उस समय हुई जब मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहुती में बारात में शामिल होने पहुंचे बाइक पर सवार गुलाब कुशवाहा और रमौ कुशवाहा के ऊपर अचानक विशालकाय आम का पेड़ गिर पड़ा। जिसके नीचे दबकर दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे हादसे में लौर थाना क्षेत्र के ग्राम दौलत नगर में ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दिलीप साकेत नामक युवक घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।