चंडी मेला से लौट रहे युवक पर लाठी, चाकू से हमला कर हत्या

जबलपुर। पनागर कसही गांव में चंडी मेला से लौट रहे युवक को घेरकर दो महिलाओं और तीन युवकों ने चाकू, लाठी से हमला कर हत्या कर दी। युवक की हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीणों का मौके पर हुजूम लग गया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में तनाव नहीं हो इसके लिए लगातार गश्त की जा रही है। आक्रोशित ग्रामीणों को भी समझाईश दी गई है। पुलिस ने मामले में सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक आरोपी नाबालिग है।
पुलिस ने बताया कि कसही निवासी सौरभ श्रीपाल 19 अपने दोस्तों के साथ जलगांव में आयोजित चंडी मेला घूमने गया था। रविवार की रात वह मेला से लौटते वक्त उसे परिचित जीतू भूमिया मिल गया। दोनों में कुछ देर तक बातचीत हुई और फिर अचानक ही दोनों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों में मारपीट होने लगी और सौरभ ने जित्तू को थप्पड़ मार दिया। जिससे आक्रोशित होकर जित्तू अपने घर गया और चाकू लेकर आया, वहीं विवाद की सूचना मिलते ही जित्तू के साथ अभिषेक, पूजा व कौशल्य गोंड और एक नाबालिग भी आ गए। सभी ने मिलकर सौरभ पर लाठियों से हमला कर दिया। हमले से सौरभ के सिर में गंभीर चोटें आई। जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया, तभी जित्तू और उसके साथियों ने सौरभ के सीने पर चाकू से हमला कर दिया।
बदहवासी में पहुंचे परिजन
सौरभ को घायल देखकर ग्रामीणों ने उसके परिजन को सूचना दी। जिसके बाद वह बदहवासी में मौके पर पहुंचे और सौरभ को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी जित्तू से रंजिश चल रही थी, जिसके चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
चरित्र संदेह पर पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित छुई खदान में चरित्र संदेह पर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि छुई खदान निवासी शारदा ठाकुर अपनी पत्नी अंगूरी बाई के साथ रहता था। शारदा अपनी पत्नी अंगूरी पर चरित्र संदेह करते हुए विवाद कर मारपीट करता था। रविवार की दोपहर भी दोनों में विवाद हुआ था, इसके बाद अंगूरी काम पर चली गई थी, जब वह काम से लौट रही थी और घर के पास रेलवे ट्रेक पार कर रही थी, तभी शारदा ने उसके सिर में पत्थर पटककर हत्या कर दी। शारदा वहां से फरार हो पाता, इसके पहले ही क्षेत्रीयजन मौके पर पहुंच गए, शारदा ने ट्रेक से अंगूरी का शव क्षेत्रीयजन के साथ मिलकर उठाया और घर के पास रखा। इसके बाद मौका मिलते ही वह फरार हो गया था।