दुर्गा पंडाल के पास आग ताप रहे युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

दुर्गा पंडाल के पास आग ताप रहे युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र के तिघरा में दुर्गा पंडाल के पास दोस्तों के साथ आग ताप रहे युवक की 6 बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना पर टीआई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है। विवाद आपसी रंजिश के चलते होना बताया जा रहा है। शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है। खमरिया टीआई सतीश अंधवान ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग सवा 8 बजे तिघरा निवासी दिलीप दाहिया अपने साथी राजाराम और एक अन्य के साथ दुर्गा पंडाल के पास बैठकर आग ताप रहा था। तभी वहां गांव के करण अपने 5 साथियों के साथ पहुंचा और बिना कोई बात किए दिलीप पर तबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया। हमलावरों की दहशत से राजाराम और एक अन्य साथी वहां से भागकर ग्रामीणों को बुलाने के लिए पहुंचे। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो आरोपी वहां से भाग निकले। इस दौरान आरोपियों की एक बाइक भी छूट गई।

दिलीप को गंभीर चोट लगने से मौत

ग्रामीणों ने जब दिलीप को देखा, तो उसके शरीर में चाकुओं के कई वार थे, जिसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही उसके परिजन बदहवासी में मौके पर पहुंचे, जो दिलीप के मृत शरीर को देखकर सक्ते में आ गए, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था।

दो साल पहले किया था करण के पिता पर हमला

जांच में पता चला कि हमला करने वाला करण और उसके साथी थे, जब करण के बारे में जानकारी जुटाई गई, तो पता चला कि करण के पिता पर लगभग दो साल पहले दिलीप ने हमला किया था। जिसके चलते करण ने दिलीप से रंजिश रखते हुए बदला लेने की ठान ली थी। इसके बाद रंजिश का बदला लेने के लिए उसने यह कदम उठाया।