अवैध खनन पर पावर मेक कंपनी की एडीएम, खनिज अधिकारी करेंगे जांच

अवैध खनन पर पावर मेक कंपनी की एडीएम, खनिज अधिकारी करेंगे जांच

ग्वालियर। रोक के बाद भी नदियों से अवैध खनन और परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसीलिए भिंड में पावर मेक कंपनी के खनन की जांच करने के लिए चंबल संभागायुक्त आरके मिश्रा ने भिंड के खनिज अधिकारी और एडीएम को जांच के लिए निर्देश दिए हैं। उधर ग्वालियर में एमपी सेल्स कंपनी ने टर्मिनेट समाप्त करने के नोटिस का जवाब भेज दिया है। खनिज विभाग ने यह जवाब भोपाल प्रेषित किया है। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने ग्वालियर के देहात क्षेत्र के सभी पुलिस थानों को अवैध खनन तथा परिवहन पर लगाम लगाने के लिए शनिवार को पत्र जारी किया है। राज्य सरकार ने भिंड का ठेका पावर मेक कंपनी को 80 करोड़ में दिया है। यहां 54 खदानें हैं और दो दर्जन से अधिक स्थानों पर बिना चिन्हित की खदानें भी हैं। खनन कार्य में लगे लोगों ने वैध और अवैध सभी घाटों पर जबरदस्त खनन कार्य चलाया है। काफी हो हल्ला के बाद सबसे पहले डीआईजी राजेश हिंगणकर ने छापे डाले और बाद में चंबल आयुक्त आरके मिश्रा ने भिंड के एडीएम अनिल चांदिल और खनिज अधिकारी आरपी भदकारिया को अवैध खनन तथा परिवहन की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। खनन की यह स्थिति तब है जबकि 1 जुलाई से 30 सितंबर तक खनिज विभाग ने सभी नदियों से किसी भी प्रकार के खनन पर रोक लगाई हुई है। इसके बाद भी अजीता, गोरम, अमायन, लाहरा, राज बरेठी, मड़ोरी पराईंच सहित दो दर्जन से अधिक स्थानों पर अवैध खनन पर रोक नहीं लग सकी है।

डबरा में खदानों पर प्रशासन हुआ सक्रिय

उधर अवैध खनन की शिकायतों पर ग्वालियर का जिला प्रशासन सक्रिय दिख रहा है। शुक्रवार की देर शाम से रात्रि तक पुलिस और खनिज ने मिलकर सिली, चांदपुर, अजयगढ़ सहित कई खदानों पर कार्रवाई की। हालांकि रेत से भरे ट्रैक्टरों के अलावा कोई खास सफलता तो नहीं मिली लेकिन इतना जरूर पता चला है कि पुलिस और खनिज की टीम के आने की सूचना पर पिछौर सर्किल के सभी घाटों पर मुस्तैद खनिज माफिया सतर्क हुआ और अपनी-अपनी पनडुब्बी नदी में डुबो दी और कुछ को ग्वालियर जिले की सीमा से बाहर शिवपुरी और दतिया की और ले गए। डबरा एसडीएम आरके पांडेय कहते हैं कि खनन में जुटे लोगों ने बीच नदी में ऐसी जगह पनडुब्बी डुबोईं हैं जहां कोई उन्हें निकाल नहीं सकता।

एमपी सेल्स ने नोटिस का दिया जवाब

एमपी सेल्स कंपनी के प्रोपराइटर मनोज अग्रवाल निवासी जीवाजीगंज मुरैना के नाम रोक के बाद भी अवैध खनन के चलते ठेका टर्मिनेट करने का नोटिस जारी किया था । इस नोटिस का जवाब खनिज विभाग को भेज दिया गया है। खनिज अधिकारी गोविंद शर्मा कहते हैं कि जवाब पर कार्रवाई के लिए उसे भोपाल प्रेषित किया है। कंपनी के पार्टनर आशुतोष महेश्वरी कहते हैं हमने जवाब भेज दिया है। यह नोटिस हमें बदनाम करने के लिए दिया गया है।

देहात थानों को दी एसपी ने हिदायत

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने सभी देहात थाना प्रभारियों को हिदायत दी है कि अपने-अपने क्षेत्र में अवैध खनन और अवैध परिवहन की गतिविधियां होें तो तुरंत रोक लगाएं। जिस थाना क्षेत्र में यह गतिविधियां संचालित मिली उस थाना प्रभारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।