पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में मनाया एड्स दिवस

पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में मनाया एड्स दिवस

 पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस के आईसीटीसी विभाग द्वारा विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस के डीन डॉ. अनिल के दीक्षित, पीजी डायरेक्टर डॉ. एसके सदावरते, माइक्रो बॉयोलाजी विभाग प्रमुख डॉ. कल्पना सदावरते, तुकाराम प्रभु, नम्रता पवार, नम्रता मांझी उपस्थित रहीं। आईसीटीसी काउंसलर कंचन सक्सेना, एआरटी काउंसलर विशाल कुमार वाघे, आईसीटीसी लेब टेक्नीशियन अर्पित लाल एवं सभी विभागों के फेकल्टी मेंबर्स, मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राए उपस्थित थे। कार्यक्रम में माइक्रो बॉयोलाजी प्रमुख डॉ. कल्पना सदावरते द्वारा छात्र- छात्राओं को एड्स बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए उसकी रोकथाम के बारे में बताया गया। आईसीटीसी काउंसलर कंचन सक्सेना द्वारा छात्र- छात्राओं को काउंसलिंग का महत्व बताते हुए कहा की किस प्रकार इस बीमारी से कुछ सावधानियां रखकर बचा जा सकता है। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार डॉ. नीरजा मलिक, प्रसूति विभाग प्रमुख डॉ. गुरपीत कौर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पीपुल्स ग्रुप गुंजन जैन मुख्य रूप से उपस्थित थे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, पीपुल्स हॉस्पिटल, नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विजेता के रूप में प्रथम पुरस्कार बैशनोवी दास, द्वितीय पुरस्कार रेणु केवट, तृतीय पुरस्कार रूखसार बानो को दिया गया।