अभिषेक के शानदार प्रदर्शन से आरकेडीएफ ने एसआरके यूनिवर्सिटी को 9 विकेट से हराया

अभिषेक के शानदार प्रदर्शन से आरकेडीएफ ने एसआरके यूनिवर्सिटी को 9 विकेट से हराया

भोपाल। पीपुल्स कप इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को मेजर जनरल एके महाजन एडीशनल डायरेक्टर जनरल नेशनल कैडेट कोर एमपी सीजी डीटीई ने किया। इस दौरान पीपुल्स विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. नीरजा मलिक, पीपुल्स ग्रुप की प्रो चांसलर डॉ. मेघा विजयवर्गीय भी उपस्थित थीं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि दिव्या महाजन, पीपुल्स ग्रुप के डायरेक्टर प्लानिंग कर्नल अशोक खुराना खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उपस्थित थे। दिन का पहला मुकाबला स्टूडेंट वर्ग में आरकेडीएफ एवं एसआरके यूनिवर्सिटी मध्य खेला गया। आरकेडीएफ ने अभिषेक के हरफनमौला प्रदर्शन 20 रन एवं एक विकेट की मदद से 9 विकेट से यह मैच जीता। दूसरा मुकाबला कर्मचारी वर्ग में आरएनटीयू विवि एवं एसआरके विवि के मध्य हुआ, जिसे एसआरके विवि के डॉक्टर सौरभ के हरफनमौला प्रदर्शन 34 रन एवं 2 विकेट के शानदार प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलाई। दिन का तीसरा और आखिरी मैच छात्र वर्ग में एलएनयू और आरकेडीएफ जीएन के मध्य खेल गया। जिसे समीर की घातक गेंदबाजी की बदौलत आरकेडीएफ जीएन ने एनएलआईयू को 24 रनों से हराया।