राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा : ट्रक में घुसी कार, भाई-बहन समेत 4 लोगों की मौत; ऋषिकेश से अंतिम संस्कार कर लौट रहा था परिवार
सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर में रविवार सुबह सड़क हादसा हो गया। यहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में भाई-बहन समेत 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे जयपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंतिम संस्कार कर लौट रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, हादसा रविवार सुबह 7 बजे सूरवाल थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरा गांव के पास हुआ। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के विक्रमगढ़-आलोट का रहने वाले एक ही परिवार के लोग ऋषिकेश (उत्तराखंड) गए थे। सीओ सिटी हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि, परिवार की एक महिला 26 जुलाई को ऋषिकेश (उत्तराखंड) में भागवत कथा कार्यक्रम में गई थी, जहां उसकी 2 अगस्त को मौत हो गई थी।
मौत की सूचना के बाद परिजन वहां पहुंचे और 3 अगस्त को ऋषिकेश (उत्तराखंड) में ही उसका अंतिम संस्कार में किया। अंतिम संस्कार करने के बाद सभी परिजन घर लौट रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई। वह कार का बैलेंस खो बैठा और कार पीछे से ट्रक में घुस गई। दुर्घटना के दौरान ट्रक लगातार चलता रहा और कार ट्रक में फंसे हुए करीब एक किलोमीटर तक घसीटती चली गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं एवं एक पुरुष शामिल है।
मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं मृतक
अर्टिगा कार में सवार सभी 10 लोग मध्य प्रदेश के विक्रमगढ़ के रहने वाले हैं। हादसे में मोनिका (24) पुत्री कचरूलाल प्रजापत, राजन (22) पुत्र कचरूलाल प्रजापत, रेखा (42) पत्नी ईश्वर लाल प्रजापत और धापू देवी (65) पत्नी हीरालाल प्रजापत की मौत हो गई। मोनिका और राजन भाई-बहन थे। धापू देवी और रेखा मां-बेटी थे।
ये लोग हुए घायल
वहीं पायल (26) पत्नी कमलेश प्रजापत, कृष्णा (40) पत्नी कचरूलाल प्रजापत, बुलबुल (22) पुत्री कचरूलाल प्रजापत, ज्योति (37) पत्नी अर्जुन प्रजापत, अनिता (1) पुत्री अर्जुन और शकील खान (24) पुत्री नबी खान घायल हुए हैं।