इंदौर की परंपरा अनुसार सौहार्द, एकता के साथ शांति से मनाएं त्योहार
इंदौर। इंदौर जिले में आगामी त्यौहार इंदौर की परम्परा अनुसार आपसी सौहार्द, एकता एवं शांति के साथ मनाये जायेंगे। त्योहारों के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम सहित अन्य विभागों द्वारा समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी। त्यौहारों के दौरान निकलने वाले जुलूस, ताजिए, अखाड़े आदि के दौरान व्यवस्थाएं बनाये रखने में आयोजकों के वॉलेंटियर की भी मदद ली जाएगी। यह निर्णय सोमवार को यहां कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की अध्यक्षता में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक में लिये गये।
वॉलेंटियर नियुक्त करें, प्रशिक्षण दें, अलग पहचान के लिए टी शर्ट भी दें -त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिये यह बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि हम सबकी जवाबदारी है कि आगामी त्यौहार पूर्ण शांति, कानून व्यवस्था और आपसी सौहार्द एकता के साथ मनाये जाये। उन्होंने आयोजकों से कहा कि व्यवस्थाओं में वह भी सहभागी बने।
थाने स्तर पर भी हो रही हैं बैठकें
एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाने स्तर पर भी शांति समिति की बैठकें आयोजकों के साथ ली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वॉलेंटियर की व्यवस्था रखने से आयोजकों और प्रशासन दोनों को व्यवस्था बनाये रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के माकूल इंतजाम रहेंगे।
मुस्लिम समाज भी वॉलेंटियर करेगा तैनात
शहर काजी डॉ. इशरत अली ने बताया कि बैठक में कलेक्टर ने अच्छा सुझाव दिया है सभी सामाजिक-धार्मिक आयोजनों में पुलिस- यातायात व्यवस्था के अलावा वॉलेंटियर भी लगाए जाएं, ताकि ला एंड आॅर्डर की व्यवस्था और बेहतर हो सके। मुहर्रम 29 जुलाई को है, इस बार समय कम है लेकिन आगे से मुस्लिम समाज के आयोजनों में वालेंटियर लगाए जाएंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि शांति समिति के सभी सदस्य एक एक पौधा भी लगाए।