लाखों रुपए की ठगी का आरोपी राजस्थान से पकड़ाया
इंदौर। लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में राज्य सायबर सेल पुलिस की टीम ने एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्त में लिया है। आरोपी ने ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने एवं गेमिंग साइट पर पैसा कमाने का झांसा देकर युवक से ठगी की थी। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपी के साथियों की जानकारी खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी कई वारदातों का खुलासा कर सकते हैं।
आरोपी विवेक शुक्ला लगा हाथ
पुलिस को मिले बैंक अकाउंट में से एक खाता विवेक शुक्ला पिता अरविन्द कुमार शुक्ला, निवासी स्वर्णकार नगर निवारू रोड झोटवाड़ा जयपुर (राजस्थान) के नाम-पते से रजिस्टर्ड होना पाया गया। टीम ने विवेक शुक्ला को पकड़ा लिया है। उससे पूछताछ करने पर साथियों के साथ मिलकर वारदात करना कबूल किया है। आरोपी ने बताया कि कैसे पहले वो भोले भाले लोगों को अपने जाल फांसते थे। फिर ठग कर पैसे आपस में बांट लेते थे। पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।
लालच के जाल में उलझाया
स्टेट सायबर सेल एसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि अरविन्द पिता गणेश राव जोशी ने एक शिकायत की थी। पीड़ित अरविन्द के बेटे को लालच में फांसकर ठगी का शिकार बनाया गया था। आरोपियों ने बेटे को इंस्टाग्राम पर सम्पर्क किया। ट्रेडिंग करने पर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने ड्रीम 11 गेमिंग साइट पर रुपए कमाने में तकनीकी मदद करने का भी झांसा दिया और इस तरह कुल 2 लाख 24 हजार रुपए की धोखाधड़ी की।
बैंक अकाउंट से मिला सुराग
शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 एवं 66 डी आईटी एक्ट का केस दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच में इंस्टाग्राम से संपर्क करने के दौरान आरोपी की लोकेशन पहचान और वारदात में उपयोग किये गए बैंक खातों से जानकारी एकत्र की। पुलिस को इस सुराग में मिला कि एक आरोपी राजस्थान के जयपुर में मौजूद है। यहां एक टीम भेजकर पड़ताल की। आखिर एक आरोपी पुलिस के हाथ लग गया।