एक्ट्रेस हंसी परमार ने ग्वालियर के इंजीनियर के साथ लिए सात फेरे

एक्ट्रेस हंसी परमार ने ग्वालियर के इंजीनियर के साथ लिए सात फेरे

ग्वालियर। लोकप्रिय टीवी शो जैसे बालिका वधु धारावाहिक बालिका वधु में डॉक्टर का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हंसी परमार ग्वालियर में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड सॉफ्टवेयर इंजीनियर आकाश श्रीवास्तव के साथ फेरे लेकर वैवाहिक बंधन में बंध गई हैं। उनका विवाह यहां स्थानीय मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ। हंसी ऊल्लू वेब सीरीज रीति रिवाज वाइफ आन रेंट पार्टनर लगे के साथ बॉलीवुड फिल्म- जूनून वन्स अपॉन ए टाइम इन कलकत्ता में अपने बेवाक एवं खुले अभिनय के लिए पहचानी जाती हैं। इसके अलावा वो फेमस एडल्ट मैगजीन डेवोनियर के कवर पेज पर भी स्थान पा चुकी हैं। इस बारे में हंसी परमार का कहना है कि वह और आकाश पिछले 3-4 साल से अफेयर में थे, उनकी मुलाकात मुंबई में हुई, जब उन्होंने अपना घर जहां शिμट किया तो सामने ही आकाश भी रहते थे। उसके बाद जब आकाश 3 माह तक नहीं दिखे तो उन्हें उनके प्रति आकर्षण का अहसास हुआ और उनका संपर्क बढ़ा। आकाश जो विदेश में एक आईटी सेल कम्पनी में काम करते हैं। अभिनेत्री हंसी गुजरात के कस्बे जूनागढ़ की रहने वाली है, लेकिन अभिनय के लिए वो लंबे समय से मुंबई में रह रही हैं। हंसी परमार लोकप्रिय टीवी शो जैसे बालिका वधु के गीत- हुई सबसे पराई, काली, एक अग्नि परीक्षा में काम कर चुकी हैं। इसके अतिरिक्त हंसी परमार कई फिल्मों जैसे रन बेबी रन खिलाड़ी नं. 201, फोर्टी प्लस, विशुद्धि और काला धनी धमाल आदि में भी काम कर चुकी हैं।