कर्ज चुकाने के लिए अंबुजा सीमेंट में 4.5% हिस्सेदारी बेच सकता है अडाणी समूह

कर्ज चुकाने के लिए अंबुजा सीमेंट में 4.5% हिस्सेदारी बेच सकता है अडाणी समूह

नई दिल्ली। अडाणी ग्रुप अंबुजा सीमेंट में 4.5% हिस्सेदारी बेच सकता है। इससे 450 मिलियन डॉलर यानी करीब 3,700 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस रकम का इस्तेमाल अडाणी ग्रुप अपना कर्ज उतारने में कर सकता है। शेयरों को अगले हμते सेकंडरी मार्केट में आॅफलोड करने की संभावना है। अडाणी ग्रुप ने पिछले साल सितंबर में अंबुजा सीमेंट और एसीसी में होल्सिम ग्रुप की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली थी। यह सौदा अडाणी ग्रुप ने 10.5 अरब डॉलर में किया था। होल्सिम ने अंबुजा सीमेंट में अपनी 63.19% और एसीसी में 54.53% हिस्सेदारी बेची थी। उल्लेखनीय है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद निवेशकों का भरोसा फिर से हासिल करने के लिए ग्रुप अब लगातार कर्ज को कम करने की कोशिश कर रहा है।

ग्रुप ने 7374 करोड़ का शेयर-बैक्ड लोन चुकाया

अडाणी ग्रुप ने 7374 करोड़ रुपए का शेयर-बैक्ड लोन समय से पहले चुका दिया है। मंगलवार को ग्रुप ने इसकी जानकारी दी थी। अडाणी ग्रुप अपनी क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी चिंताओं को कम कर निवेशकों का भरोसा फिर से जीतने की कोशिश कर रहा है। ग्रुप ने कहा, अडाणी एंटरप्राइजेज के प्रमोटर 3.1 करोड़ शेयर या 4%% हिस्सेदारी रिलीज करेंगे, जबकि अडाणी पोर्ट्स के प्रमोटर 15.5 करोड़ शेयर या 11.8% हिस्सेदारी रिलीज करेंगे। अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी ट्रांसमिशन के प्रमोटर 1.2% और 4.5 % हिस्सेदारी रिलीज करेंगे। इससे पहले फरवरी महीने में ग्रुप ने 1.11 अरब डॉलर का लोन प्री-पेड किया था।

एमएससीआई ईएसजी रिसर्च ने रेटिंग माइनर से घटाकर मॉडरेट की

हिंडनबर्ग के बाद अब एमएससीआई ईएसजी रिसर्च ने अडाणी ग्रुप को झटका दिया है। रिस्क एनालिसिस फर्म ने कहा है कि उन्होंने समूह की कंपनियों के इनवायरमेंटल, सोशल और गवनर्नेस एसेसमेंट में बदलाव किया है। एमएससीआई ने रिपोर्ट में ी समूह की रेटिंग घटाकर माइनर से घटाकर मॉडरेट कर दिया है। एमएससीआई ईएसजी रिसर्च ने Ñबयान में कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद हमने ये फैसला लिया है। ईएसजी रिसर्च ने अडाणी के अकाउंटिंग इनवेस्टिगेशन, सिक्योरिटीज वैल्यूएशन को लेकर सवाल उठाए हैं।