नशेड़ी चुरा रहे हैक्सी साईकिल स्टैंड का लोहा, जिम्मेदार बेखबर

नशेड़ी चुरा रहे हैक्सी साईकिल स्टैंड का लोहा, जिम्मेदार बेखबर

जबलपुर । शहर में साईकिलिंग को प्रोत्साहन देने के लिए स्मार्ट सिटी ने अच्छी पहल प्रारंभ की थी जो कमियों के कारण सफल नहीं हो पाई। इसके लिए शहर में 40 से ज्यादा हैक्सी स्टैंड बनवाए गए थे जिसमें भी स्मार्ट सिटी ने भारी-भरकम राशि खर्च की थी और ननि की प्राइम लोकेशन की जगह भी लगी थी। साइकिलें तो कबाड़ में चली गर्इं और हैक्सी स्टैंड का लोेहा अब नशेड़ी उखाड़-उखाड़ कर बेचकर अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं,हैरत की बात यह है कि इस सब से जिम्मेदार अंजान हैं। हैक्सी स्टैंड का निर्माण पीपीपी के तहत करवाया गया था। यहां से साइकिल संचालन की सुविधा प्रदान करना उद्देश्य था। ये प्रोजेक्ट उचित मॉनीटरिंग के अभाव में फेल हो गया और साइकिलें कबाड़ में चली गर्इं। इसके बाद ये हैक्सी स्टैंड बेमतलब के हो गए और इनमें लोग कब्जा कर दुकानें लगाने लगे। स्मैकी व नशेड़ियों ने इसमें लगा लोहा उखाड़ कर अपने नशे के शौक पूरे करने शुरू कर दिए। मौजूदा स्थितिमें ज्यादातर हैक्सी स्टैंड बदहाल हैं या कब्जों के शिकार हैं।

फिर से शुरू करने चल रहा विचार

स्मार्ट सिटी ने दोबारा साइकिलिंग को प्रोत्साहन देने के लिए इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का विचार बनाया है। ऐसा होता है तो वर्तमान में हैक्सी स्टैंडों की अनदेखी का असर नए प्रोजेक्ट में आएगा और नए सिरे से फिर से हैक्सी स्टैंड में व्यवस्थाएं करनी होंगी। समय रहते यदि इनकी सुरक्षा न की गई तो जल्द ही यहां पर कुछ भी नहीं बचेगा।