हत्या के बाद भी श्रद्धा का इंस्टाग्राम अकाउंट ऑपरेट कर रहा था आफताब

हत्या के बाद भी श्रद्धा का इंस्टाग्राम अकाउंट ऑपरेट कर रहा था आफताब

मुंबई। मेहरौली हत्याकांड में आफताब पूनावाला से पूछताछ में कई नई जानकारियां सामने आई हैं। पुलिस मंगलवार को उसे लेकर जंगल में गई, जहां उसने शव के टुकड़े फेंके थे। पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियार भी नहीं खोज सकी है। पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद आफताब ने श्रद्धा का फोन फेंक दिया था, लेकिन वह जून तक श्रद्धा का इंस्टा अकाउंट चलाता रहा, ताकि लोगों को लगे कि श्रद्धा जिंदा है। आफताब हत्या के बाद भी डेटिंग ऐप्स पर सक्रिय था। वह तब भी दूसरी लड़कियों को घर लेकर आया था, जब श्रद्धा के शव के टुकड़े फ्रिज में रखे थे। उसने इंटरनेट की मदद से से खून साफ करने वाला केमिकल मंगवाया था। पुलिस श्रद्धा का फोन भी तलाश रही है।

हत्या के बाद घाव का इलाज कराने पहुंचा था

हत्या को अंजाम देने के बाद ही आफताब एक डॉक्टर के पास गया था। डॉक्टर अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह (आरोपी) मई में घाव का इलाज कराने मेरे पास आया था। उसे खून बह रहा था और वह आक्रामक था। चोट के बारे में उसने बताया कि फल काटते समय चाकू से यह घाव हुआ। डॉक्टर के मुताबिक वह मामूली घाव था। उस दौरान आफताब काफी कॉन्फिडेंस से बात कर रहा था, इसलिए शक भी नहीं हुआ।