आषाढ़ के बाद अब सावन की भी बेरुखी

आषाढ़ के बाद अब सावन की भी बेरुखी

जबलपुर । अषाढ़ के बाद अब सावन भी बारिश के मामले में बेरुखी दिखा रहा है। रविवार की तरह रिमझिम फुहारों का इंतजार,इंतजार ही रहा और सोमवार को बूंद तक नहीं बरसी। उलटे सुबह से धूप-छांव के बीच उमस ने जरूर हलाकान कर दिया। मानसून की बेवफाई से लोग परेशान हैं।हर बार सिस्टम बनते हैं मगर बिना बरसे निकल जाते हैं। लोकल क्लाउड थोड़ी बहुत राहत दे जाते हैं मगर झमाझम का इंतजार अभी भी बाकी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 2 दिन बाद बारिश हो सकती है। यह नए बन रहे सिस्टम पर निर्भर है,बशर्ते वह भी धोखा न दे जाए। बीते साल भी इसी तरह की स्थितियां बनी थीं और अगस्त के शुरूआती सप्ताह से भारी बारिश हुई थी जो कि 3 से 4 कड़ी में ही एवरेज पूरा कर गई थी।

ऐसा रहा सोमवार को मौसम का मिजाज

सोमवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता 89 प्रतिशत रही। सूर्योदय सुबह 5.34 व सूर्यास्त शाम6.59 बजे हुआ। हवाओं की दिशा पश्चिमी 4 किमी प्रति घंटे रही। पूर्वानुमान में संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा व गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई जा रही है।