जडेजा-तुषार के बाद ऋतुराज के प्रदर्शन से चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया
जडेजा-तुषार के बाद ऋतुराज के प्रदर्शन से चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से हरायाआईपीएल का 22वां मुकाबला : जीत से अंक तालिका में चौथे स्थान पर सुपर किंग्सचेन्नई रवींद्र जडेजा (4 ओवर में 18 रन पर 3 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 67) की धैर्यपूर्ण अर्धशतकीय पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में सोमवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को सात विकेट से हराया। चेन्नई की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है, जबकि केकेआर के लिए चार मैचों में यह पहली हार है।
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रवींद्र जडेजा ने अपनी शुरुआती 8 गेंद के अंदर अंगकृष रघुवंशी (18 गेंद में 24 रन), सुनील नारायण (20 गेंद में 27 रन) और वेंकटेश अय्यर (तीन रन) के विकेट के साथ केकेआर की पारी का रूख मोड़ दिया, जिससे टीम नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। सीएसके ने 17.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऋतुराज ने 58 गेंद की पारी के दौरान नौ चौके लगए। उन्होंने इस दौरान रचिन रविंद्र (15) के साथ पहले विकेट के लिए 20 गेंद में 27 रन बनाए।