सनातन धर्म पर उदयनिधि के बाद ए राजा की टिप्पणी से गर्माई बहस, भाजपा हुई हमलावर

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन पर विवादित बयान के बाद उनकी ही पार्टी के उप महासचिव और लोकसभा सदस्य ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना कुष्ठ रोग और एचआईवी से की है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे राजा ने कहा कि तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी काफी मामूली थी और उन्होंने केवल यह कहा था कि सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया की तरह खत्म किया जाना चाहिए, जिसमें कोई सामाजिक कलंक नहीं है। वहीं, राजा के बयान के बाद उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ हमलावर हुए। उन्होंने कहा- जो सनातन रावण, कंस के अहंकार और बाबर, औरंगजेब के अत्याचार से नहीं मिटा, वह इन तुच्छ सत्ता परजीवियों से क्या मिट पाएगा। कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा है। आज जब पूरा देश सकारात्मक दिशा में बढ़ने के लिए कार्य कर रहा है। अपनी विरासत का सम्मान करते हुए एक नई ऊर्जा से आगे बढ़ने का कार्य कर रहा है। बहुत सारे लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा। भारत की प्रगति भारत की समृद्धि, वैश्विक मंच पर भारत जिसे एक नए अवतार के रूप में जाना जा रहा है। कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा है।
धर्म का पालन करते तो पीएम विदेश दौरे नहीं करते
राजा ने कहा कि पीएम मोदी सनातन धर्म का पालन करने की वकालत करते हैं। यदि उन्होंने इसका पालन किया होता, तो इतने सारे विदेश दौरे नहीं किए होते। एक अच्छे हिंदू को समुद्र पार करके दूसरे देश में नहीं जाना चाहिए। आपका (मोदी) काम जगह-जगह जाना है। मोदी ने सिद्धांतों का उल्लंघन किया, विदेशों का दौरा किया और अब वह इसकी रक्षा करने का दावा कर रहे हैं जो एक धोखा है।
बचकर बयान दें स्टालिन के सिपहसलार : संजय राउत
शिवसेना के उद्धव बाला साहेब ठाकरे धड़े के नेता संजय राउत ने कहा है, एमके स्टालिन साहब बहुत सम्मानित नेता हैं। देश उनको मानता है। वो भी हमारे साथ हैं, एक युद्ध में उतरे हैं। ऐसे समय में स्टालिन साहब के जो सिपहसलार हैं, वो थोड़ा बचकर बयान दें तो इंडिया गठबंधन की राह में कोई रुकावट नहीं आएगी। संजय राउत ने कहा, कोई राजनीतिक माहौल गरमा नहीं गया है।
कांग्रेस ने ए राजा की टिप्पणी से किनारा किया
कांग्रेस ने डीएमके के वरिष्ठ नेता ए राजा की सनातन धर्म से संबंधित टिप्पणी से असहमति जताते हुए कहा कि वह सर्वधर्म समभाव में विश्वास करती है और विपक्षी गठबंधन इंडिया के सभी घटक दल सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। कांग्रेस के पवन खेड़ा ने कहा, हम स्पष्ट रूप से पहले भी कह चुके हैं और फिर दोहरा रहे हैं कि हम इस तरह की टिप्पणियों के साथ नहीं हैं।
अब उदयनिधि बोले- बयान को तोड़-मरोड़ कर रखा
डीएमके के नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने उनके बयानों को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने इस संबंध में हर तरह के मामलों का कानूनी रूप से सामना करने का संकल्प जताया। उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह मणिपुर हिंसा को लेकर उठते सवालों का सामना करने से डरकर दुनिया भर में घूम रहे हैं। उदयनिधि ने कहा, पिछले नौ सालों से आपके (भाजपा) सभी वादे खोखले रहे हैं। वर्तमान में फासीवादी भाजपा सरकार के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर उठ रहा है।
डीएमके यानी डेंगू, कोरोना और कोसू : अन्नामलाई
तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने एक वीडियो में डीएमके पर पलटवार करते हुए कहा कि इस पार्टी का अर्थ डी यानी डेंगू, एम यानी मलेलिया और के यानी कोसू (एक तरह का मच्छर) है। इनका खात्मा किया जाना चाहिए। सत्ता के पहले साल डीएमके ने सनातन धर्म का विरोध किया, दूसरे साल कहा सनातन धर्म को समाप्त किया जाए।
भाजपा के अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर
डीएमके ने पार्टी नेता उदयनिधि स्टालिन के बयान के मामले को लेकर बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है कि अमित मालवीय ने उदयनिधि स्टालिन की ओर से सनातन धर्म के बारे में कही गई बात को तोड़- मरोड़कर पोस्ट किया है। इस शिकायत पर तमिलनाडु की त्रिची पुलिस ने बुधवार (6 सितंबर) को एफआईआर दर्ज की। अमित मालवीय के खिलाफ धारा 153 ए, 504,505 1 (बी) के तहत एफआईआर दर्ज की है। शिकायत में कहा कि अमित ने उदयनिधि स्टालिन की ओर से सनातन धर्म के बारे में कही गई बात को तोड़-मरोड़कर पोस्ट किया है।
सबका मालिक एक है राम कहो या रहीम कहो : लालू
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता लालू यादव ने कहा, बीजेपी ढोंगी है। पगलाया हुआ है। कोई कुछ न कुछ बात पर बात बनाता है। जिसको जो लगे,सबका मालिक एक है। राम कहो या रहीम कहो।
उदयनिधि भी कोरोना, डेंगू की औलाद हैं : प्रदीप मिश्रा
प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने उदयनिधि के बयान पर कहा कि उनसे पूछो उनके माता-पिता सनातनी नहीं थे क्या? उनके दादा-परदादा सनातनी नहीं थे क्या? अगर सनातन धर्म को डेंगू और कोरोना कहते हैं तो वो भी कोरोना और डेंगू की औलाद ही कहलाएंगे। वे छिंदवाड़ा में शिव महापुराण कथा में बोल रहे थे।
नाम बदलने से मंशा और चरित्र नहीं छिपते हैं। इस बार ए राजा द्वारा सनातन धर्म के बारे में अपमानजनक और अति कटु टिप्पणी की गई है। यह उनके मानसिक दिवालियेपन और गहरे हिंदूफोबिया को दर्शाती है। - धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री