सानिया से तलाक के बाद शोएब मलिक ने पाक अभिनेत्री सना जावेद से की शादी
कराची। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से तलाक के बाद पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सना जावेद से निकाह कर लिया। शोएब और सानिया का 5 साल का एक बेटा भी है, जो सानिया के साथ रहता है। वहीं शोएब से शादी के बाद सना ने भी अपना इंस्टाग्राम बायो बदलकर सना शोएब मलिक कर लिया है।
सानिया के पिता बोले- शोएब ने नहीं, सानिया ने लिया ‘खुला’
बता दें, सानिया और शोएब ने 2010 में शादी की और 2018 में अपने बेटे इजहान मिर्जा-मलिक का स्वागत किया था। इधर सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने कहा कि तलाक शोएब ने नहीं, बल्कि सानिया ने दिया था। इमरान मिर्जा ने बताया कि यह तलाक नहीं सानिया की तरफ से खुला था। बता दें कि खुला उसे कहते हैं जिसके तहत एक मुस्लिम महिला को अपने पति को एकतरफा तलाक देने का अधिकार है।