भाई से हुई कहा-सुनी के बाद अधेड़ ने तेजाब गटका, मौत

Suicide

भाई से हुई कहा-सुनी के बाद अधेड़ ने तेजाब गटका, मौत

ग्वालियर।  थाटीपुर थाना इलाके में एक अधेड़ ने भाई से हुई कहा-सुनी के बाद तैश में आकर तेजाब गटक लिया, जिससे अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दर्पण कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय संजय पुत्र जयनारायण राव मकान के निचले हिस्से में रहते हैं, जबकि ऊपरी भाग में उनका बड़ा भाई विजय राव अपने परिवार सहित निवास करते हैं। बीती शाम किसी बात को लेकर उनकी विजय से बहस हो गई, इसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने तेजाब गटक लिया। परिजनों को जब इसका पता चला, तो वह तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां उपचार के दौरान शनिवार सुबह संजय की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

अविवाहित तथा गुस्सैल था मृतक

बताया गया है कि मृतक संजय बेहद गुस्सैल प्रवृत्ति का था, इसी वजह से उसका विवाह भी नहीं हुआ था, जिससे वह घर के निचले हिस्से में अकेला ही रहा करता था, जिसके हर रोज तीन से चार घंटे पूजा-पाठ में व्यतीत होते थे। उसने तेजाब पीकर आत्महत्या क्यों की, फिलहाल यह पहेली बना हुआ है।

इनका कहना है

अधेड़ ने तेजाब पी लिया था, जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हमने शव मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
उधर बिजौली थाना इलाके में रहने वाली एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्राम रतवाई निवासी विवाहिता वीनेश पत्नी रंजीत राणा ने बीती रात्रि फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों को जब इसका पता चला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए पहुंचाने के उपरांत मर्ग कायम कर लिया है। बताया गया है कि बीती शाम वीनेश ने सास-ससुर को भोजन करवाने के पश्चात् खुद भी पति व अपने दस वर्षीय पुत्र के साथ खाना खाया। इसके बाद वह कमरे में सोने चली गई, कुछ समय उपरांत जब रंजीत कमरे में पहुंचा, तो वीनेश फांसी के फंदे पर झूलती नजर आई, जिस पर उसने अन्य परिजनों तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी। फिलहाल यह ज्ञात नहीं हो सका है, कि मृतका ने यह कदम किन कारणों के चलते उठाया है, वहीं मायके पक्ष द्वारा भी किसी तरह की कोई संभावना नहीं जताई गई है, जिससे पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।