संघर्ष के बाद गलवान घाटी में चीनी सेना ने लगाए कैंप, सड़कें भी बनाई

संघर्ष के बाद गलवान घाटी में चीनी सेना ने लगाए कैंप, सड़कें भी बनाई

न्यूयॉर्क। अमेरिकी फर्म मेक्सार टेक्नोलॉजी की सैटेलाइट से ली गई ताजा तस्वीरों में चीन की चालबाजी फिर सामने आई है। इसमें दिख रहा है कि पश्चिमी हिमालय में स्थित गलवान घाटी में जहां भारत एवं चीन के सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था वहां चीन ने नए स्ट्रक्चर खड़े कर लिए हैं। इस इलाके में चीन ने नई सड़क बना ली हैं और सैन्य शिविर भी लगाए हैं। सैटेलाइट इमेज में साफ दिख रहा है कि जो निर्माण कार्य किए गए हैं वह हिंसक संघर्ष के बाद के सप्ताह में किए गए हैं। गलवान घाटी वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास 3,380 किमी के इलाके में स्थित है। अमेरिकी फर्म मेक्सार टेक्नालॉजी ने यह तस्वीरें इसी हते सोमवार को ली थीं। भारत के कहा- हमारे क्षेत्र में चीन ने खड़ा किया स्ट्रक्चर भारत का कहना है कि जिस इलाके में ये स्ट्रक्चर बनाए गए हैं वह हमारा हिस्सा है। वहीं चीन का कहना है कि लगभग 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित संपूर्ण गलवान घाटी उसका क्षेत्र है।

भारतीय पेट्रोलिंग बाधित करने देपसांग समेत 6 इलाकों में तोपें, टैंक तैनात किए

जम्मू। लद्दाख सीमा पर बने तनाव को लेकर भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर पर हुई बातचीत का कुछ सकारात्मक नतीजा गुरुवार को उस समय सामने आया जब गलवान वैली के उस इलाके से चीनी सेना ने अपने कदम कुछ पीछे हटा लिए, जहां 15 जून को खूनी मुठभेड़ में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। लेकिन चीनी सेना एलएसी के लगभग 6 विवादित स्थानों पर हजारों की तादाद में फौजियों का जमावड़ा कर चुकी है। वह इन इलाकों में तोपखानों के साथ ही टैंकों को भी तैनाती कर चुकी है। इससे कराकोरम दर्रे तक जाने वाली सड़क कट जाएगी और हमारी सेना उस इलाके में नहीं पहुंच सकेगी।

चीन ने राजीव गांधी फाउंडेशन को दिया 2 करोड़ रु. डोनेशन

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को आरोप लगाया कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन ने 2005-06 में तीन लाख डॉलर (करीब 2 करोड़ 26 लाख रुपए) का डोनेशन दिया था। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि यह रुपए किन शर्तों पर लिए गए और इन रुपयों का क्या किया गया? मालूम हो कि डोनेशन की जब शुरुआत हुई थी, तब राजीव गांधी फाउंडेशन ने भारत और चीन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) को जरूरी बताया था। उधर, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 2005 की बातें बंद कीजिये, 2020 के सवालों के जवाब दीजिए।