आर्मी में 5 ग्रेड्स पर होगी अग्निवीरों की भर्ती, आठवीं पास भी कर सकेंगे एप्लाई

आर्मी में 5 ग्रेड्स पर होगी अग्निवीरों की भर्ती, आठवीं पास भी कर सकेंगे एप्लाई

नई दिल्ली। आर्मी ने अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। योजना में 8वीं और 10वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले वायुसेना ने नोटिफिकेशन जारी किया था। अग्निवीर सेना में एक अलग रैंक होगी। इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेड्समैन होंगे। वहीं, बेंगलुरू में स्कीम के विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कुछ फैसले और सुधार भले ही शुरुआत में खराब लगते हैं, लेकिन लंबे वक्त में उनसे देश को फायदा होता है।

कोई अप्रिय घटना नहीं

 अग्निवीर योजना के विरोध में सोमवार का भारत बंद ज्यादातर प्रदेशों में बेअसर रहा। जबलपुर और इंदौर में बंद पूरी तरह से बेअसर रहा। दिल्ली में कांग्रेसियों ने एक ट्रेन रोकी। यहां बेरीकेड्स के कारण वाहनों का लंबा जाम रहा

सुप्रीम कोर्ट में याचिका

अग्निपथ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसमें सेना की नई भर्ती प्रक्रिया को संवैधानिक प्रावधानों के विपरीत बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की गई है। उधर, कांग्रेस ने भी राष्ट्रपति से मिलकर इसे रद्द करने की मांग की है।