कृषि मंत्री तोमर ने श्रीलंका समेत कई देशों के मंत्रियों संग की बैठक

कृषि मंत्री तोमर ने श्रीलंका समेत कई देशों के मंत्रियों संग की बैठक

नई दिल्ली। ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन में शामिल विभिन्न देशों के कृषि मंत्रियों के साथ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की रविवार को द्विपक्षीय बैठकें हुर्इं। साथ ही संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। गए। इस दौरान तोमर ने भारत द्वारा अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष (आईवाईएम) के अंतर्गत, श्री अन्न को को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित वैश्विक सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए गयाना, सूरीनाम, जाम्बिया, मॉरीशस और श्रीलंका के मंत्रियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष इसलिए मनाया जा रहा है ताकि भारतीय श्री अन्न, उनके व्यंजनों व मूल्यवर्धित उत्पादों को एक जनांदोलन के रूप में वैश्विक स्तर पर स्वीकारा जा सकें। उन्होंने विभिन्न देशों के साथ भारत के कृषि संबंधों को और मजबूत किए जाने की उम्मीद जताई। वैश्विक सम्मेलन के दौरान डब्ल्यूएफपी व भारत सरकार के बीच 2023 2027 में सहयोग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर कृषि मंत्री तोमर की उपस्थिति में किए गए। तोमर ने खाद्य आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने एवं भूख की चुनौती के दीर्घकालिक समाधान को सुनिश्चित करने के लिए सरकारी व वैश्विक प्रयासों का समर्थन करने के लिए डब्ल्यूएफपी के काम की सराहना करते हुए श्री अन्न पर वैश्विक सम्मेलन का हिस्सा बनने धन्यवाद देते हुए आशा जताई कि डब्ल्यूएफपी व भारत सरकार की साझेदारी हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उपयोगी परिणाम प्राप्त करेगी ।

प्रदर्शनी में तोमर ने श्री अन्न से बनी आइस्क्रीम का लिया स्वाद

श्री अन्न से बना आइसक्रीम और लाइव कुकिंग काउंटर पर तोमर अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष-2023 के अंतर्गत आयोजित ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन के दौरान लगाई प्रदर्शनी में पहुंचे तोमर ने श्री अन्न से बने स्वादिष्ट आइसक्रीम का स्वाद लिया और इसके स्टाल संचालक को इस नवाचार के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही तोमर ने इंडियन फेडरेशन आफ कलनरी एसोसिएशन के लाइव कुकिंग काउंटर पर भारतीय श्री अन्न के साथ एशियन सलाद बनाया तथा इसे स्वयं चखने के साथ ही केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी, सचिव श्री मनोज अहूजा, अन्यों को भी खिलाया। उन्होंने अन्य स्टाल का भी दौरा किया। प्रदर्शनी देखने में 2 बच्चे भी शामिल हुए।