दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया का विमान 30 फीट गहरी खाई में गिरकर हुआ क्रैश - विमान पर सवार थे180 यात्री 

दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया का विमान 30 फीट गहरी खाई में गिरकर हुआ क्रैश - विमान पर सवार थे180 यात्री 
दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया का विमान 30 फीट गहरी खाई में गिरकर हुआ क्रैश - विमान पर सवार थे180 यात्री 

कोझिकोड। दुबई से 180 लोगों को लेकर आ रहा एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड इंटरनेशल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) के पास क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक, यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया। यह एयरपोर्ट टेबल टॉप एयरपोर्ट है जिसपर लैंड करते समय प्लेन रनवे को ओवरशॉट कर गया था जिसके कारण हादसा हुआ।
हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइट की उड़ान संख्या आईएक्स 1344 है। यह प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था। जानकारी के मुताबिक, शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा। फिलहाल घायलों और मृतकों की संख्या के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी बारिश के कारण रनवे पर जलभराव हो गया था, इसी वजह से प्लेन रनवे से आगे निकल गया और लगभग 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा।