हवाई अड्डों, राजमार्ग, स्टेशन के पास लगेंगे उद्योग, जमीनों की तलाश शुरू

हवाई अड्डों, राजमार्ग, स्टेशन के पास लगेंगे उद्योग, जमीनों की तलाश शुरू

भोपाल। प्रदेश के हवाई अड्डों, राजमार्गों और प्रमुख रेलवे स्टेशनों के आसपास उद्योग लगाए जाएंगे। सरकार ने इन क्षेत्रों में जमीनों की तलाश शुरू कर दी है। इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग और अन्य प्रदेशों के बड़े नगरों जैसे-नागपुर और अहमदाबाद से कनेक्टिविटी बेहतर बनाने की दिशा में भी प्लान तैयार होगा। भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर निवेश आकर्षित करने के लिए जल की उपलब्धता के लिए भी विभागों से समन्वय किया जा रहा है। यह निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में अपने पांचों मंत्रियों के साथ विकास मंथन के दौरान लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मप्र का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट बैठक में आत्मनिर्भर भारत अभियान के पैकेज-3 और 4 पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री सम्मान निधि के किसानों को केसीसी से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि 16 लाख किसानों का 85 करोड़ रुपए का ब्याज सरकार भरेगी। सीएम 31 मई के बाद मजदूरों के बीच जा सकते हैं।

प्रवासी मजदूरों के लिए लॉन्ग और शॉर्ट टर्म योजना बनेगी

मप्र में 10 से 13 लाख प्रवासी मजदूरों के लौटने का अनुमान है। अकुशल श्रमिकों को कार्य दिलाने के लिए श्रम सिद्धी अभियान चालू किया गया है। कुशल मजदूरों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाने शॉर्ट टर्म एवं लॉन्ग टर्म प्लानिंग की जाएगी। इसके लिए ‘रोजगार सेतु’ बनाया जाएगा। इससे कुशल श्रमिकों एवं काम देने वालों को जोड़ा जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर योजना के प्रेजेंटेशन के दौरान लिया गया। मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों का कौशल रजिस्टर पंचायतवार बनाने को कहा है।

500 बेड का हॉस्पिटल 15 जून से इंदौर में होगा शुरू

सीएम ने कहा, प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 53 प्रतिशत, जबकि देश की 41.8 प्रतिशत है। मप्र में कोरोना की डबलिंग रेट 21 दिन और देश की 15.4 दिन है। वीसी में अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बन रहा है। 15 जून तक यह अस्पताल चालू हो जाएगा।