अलकायदा ने दी हमलों की धमकी

अलकायदा ने दी हमलों की धमकी

नई दिल्ली। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पैगम्बर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी को लेकर खाड़ी देशों के बाद अब आतंकी संगठन भी धमकी भरी नजरें उठा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आतंकी संगठन अल कायदा ने धमकी भरी चिट्ठी जारी की है। इसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी और गुजरात में आत्मघाती हमलों की धमकी दी गई है। वहीं, ज्ञानावापी में सर्वे का आदेश देने वाले सिविल जज रवि कुमार को डाक से दिल्ली से धमकी भरा पत्र भेजा गया है।

नुपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने दी सुरक्षा

पैगंबर मोहम्मद पर टीवी बहस के दौरान टिप्पणी के कारण विवादों में घिरी नूपुर शर्मा और उनके परिवार को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई है। नूपुर शर्मा और उनके परिवार की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई थी कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। इसके बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।