आलिया-रणवीर की फिल्म ऑनलाइन लीक हुई

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई। इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया, लेकिन इसी के साथ फिल्म के लिए बुरी खबर यह रही है कि यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई। फिल्म का एचडी क्वालिटी वीडियो लीक हो गया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक हालांकि फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही 90 फीसदी तक बजट की रिकवरी कर ली, जिससे 160 करोड़ रुपए की कमाई हुई। फिल्म में आलिया बंगाली परिवार से हैं तो रणवीर सिंह पंजाबी। इस फिल्म से जया बच्चन और धर्मेंद्र ने लंबे समय बाद परदे पर वापसी की है।