पॉजिटिव आरोपी के संपर्क में आए आठोें पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव
corona

ग्वालियर। पुलिस विभाग सहित सभी शहरवासियों के लिए यह सुखद खबर है, कि कंपू थाने के आठों पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, यह सब विगत रोज सेंट्रल जेल में मिले कोरोना पॉजिटिव बंदी को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाने के दौरान उसके संपर्क में आए थे। उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को सेंट्रल जेल, ग्वालियर में बंद एक कैदी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसे कंपू थाना पुलिस द्वारा शनिवार को ही छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया गया था। इस दौरान थाने के आठ पुलिसकर्मी उसके संपर्क में आए थे, जिस कारण उन्हें भी क्वारेंटाइन किया गया है, जिनमें सब इंस्पेक्टर सोनम रघुवंशी, प्रधान आरक्षक रामकुमार शुक्ला, आरक्षक सुनील भाटिया, श्रीनिवास कुशवाह, अजय विश्नोई, वीरेंद्र, अशोक कंषाना व चालक शाहिद शामिल हैं। शुक्रवार को इनकी जांच रिपोर्ट आ गई है, जिसमें से कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है।
आज होगी 61 बंदियों की जांच
कोरोना पॉजिटिव बंदी के साथ उसी बैरक में अन्य 61 बंदी भी रखे गए थे, जिससे इन सब पर भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है। जेल अधीक्षक के मुताबिक सभी 61 बंदियों को जेल के भीतर ही पांच बैरकों को खाली करवाकर क्वारेंटाइन किया गया है, जिनकी शनिवार को कोरोना की जांच करवाई जाएगी।