मुकेश अंबानी के रिटेल कारोबार में 40 फीसदी हिस्सा खरीद सकती है अमेजन

मुकेश अंबानी के रिटेल कारोबार में 40 फीसदी हिस्सा खरीद सकती है अमेजन

नई दिल्ली । मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) ने दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को अपने रिटेल कारोबार रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 20 बिलियन डॉलर ( लगभग 1.47 लाख करोड़) की हिस्सेदारी ऑफर  की है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने रिलायंस रिटेल कारोबार में 40% हिस्सेदारी खरीदने के लिए अमेजन को ऑफर  दिया है। यानी अगर ये डील होती है तो रिलायंस अपनी रिटेल सबसीडियरी में 40% हिस्सा अमेजन को दे सकती है। अमेजन इंक ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में निवेश दिलचस्पी दिखाई है।

रिटेल कारोबार में छाने की तैयारी में मुकेश अंबानी 

तेल से लेकर टेलीकॉम कारोबार करने वाले रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत में रिटेल कारोबार में छाने की तैयारी कर रहे हैं। इस विस्तार के लिए मुकेश अंबानी संभावित निवेशकों की तलाश कर रहे हैं। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अमेरिका की दिग्गज रिटेल कंपनी वॉलमार्ट इंक भी रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। वॉलमार्ट इंक ने 2018 में ही भारत की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को भी खरीदा था