अमेरिका चाहता है - धार्मिक हिंसा की निंदा करे भारत

अमेरिका चाहता है - धार्मिक हिंसा की निंदा करे भारत

वाशिंगटन। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से एक महीना पहले वहां के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता की रिपोर्ट जारी की है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने वॉशिंगटन में एक कार्यक्रम के दौरान 2022 की अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता की रिपोर्ट जारी की है। हालांकि ब्लिंकन के आधिकारिक भाषण में भारत का जिक्र नहीं किया गया है। ब्लिंकन ने चीन, ईरान, म्यांमार और निकारगुआ का नाम लिया है। लेकिन रिपोर्ट में भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर विस्तार से बात कही गई है। एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि भारत अपने यहां धार्मिक हिंसा की निंदा करे। पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिका के एक सीनियर अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा कि भारत एक क्षमतावान देश है लेकिन वहां जारी धार्मिक हिंसा काफी दुखद है।