फरार पांच हजार का इनामी हत्यारा गिरफ्तार

फरार पांच हजार का इनामी हत्यारा गिरफ्तार

ग्वालियर।भितरवार थाना पुलिस ने हत्या के मामले में विगत् सात माह से फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। पुलिस द्वारा इस वारदात में शामिल पांच आरोपियों को पूर्व में ही दबोचकर जेल पहुंचाया जा चुका है। भितरवार थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह यादव को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि बीते जनवरी माह में क्षेत्र में घटित हत्या की वारदात में शामिल पांच हजार रुपए के इनामी फरार बदमाश धर्मेंद्र पुत्र कैलाश परिहार उम्र 30 साल निवासी बडौनी को धूमेश्वर के आस पास देखा गया है। इस पर श्री यादव ने तत्काल अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान की घेराबंदी करते हुए वहां मौजूद बदमाश को दबोच लिया। पुलिस द्वारा पकड़ा गया बदमाश बीते जनवरी माह अपने पांच साथियों के साथ मिलकर मनीष नामक व्यक्ति की मारपीट कर उसे बंदूक से गोली मारकर भाग निकला था, जिससे मनीष की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में पांच बदमाशों को पुलिस पूर्व में ही पकड़कर जेल पहुंचा चुकी है, जबकि धर्मेंद्र घटना के बाद से ही लगातार फरार बना हुआ था, जिसे पुलिस ने दबोच लिया है। इस कार्रवाई में भितरवार थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह यादव सहित एसआई जीपी रायपुरिया व जितेंद्र झाला, एएसआई महेश कुमार, प्रधान आरक्षक उत्तम सिंह, आरक्षक परमानंद व राजेंद्र की सराहनीय भूमिका रही। कट्टा-कारतूस लेकर घूम रहे दो बदमाश पकड़े झांसी रोड थाना पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान कट्टा व कारतूस लेकर घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है। झांसी रोड थाना प्रभारी रमेश शाक्य द्वारा बीती रात थाने के बल के साथ नाका चंद्रबदनी पर वाहन चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान चेतकपुरी की तरफ से आ रही बुलेट क्रमांक एचआर93 5412 को रोककर उस पर सवार दो युवकों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपने नाम इशहाक पुत्र अनवर कुरैशी उम्र 20 वर्ष तथा प्रदीप पुत्र चंद्रकांत पांडेय उम्र 36 वर्ष निवासीगण अशोक नगर बताया। जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से 315 बोर का एक कट्टा तथा दो कारतूस बरामद हुए। इस पर पुलिस द्वारा दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, यहां उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है, कि वह किस मकसद से हथियार लेकर घूम रहे थे।