कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी बिल को मिली कैबिनेट की मंजूरी

कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी बिल को मिली कैबिनेट की मंजूरी

 बेंगलुरु। कर्नाटक कैबिनेट ने धर्मांतरण विरोधी विधेयक को मंजूरी दे दी है। कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि विधेयक को अगले सत्र में पेश किया जाएगा, तब तक इसे आॅर्डिनेंस के जरिए प्रभाव में लाया जाएगा। कहा जा रहा है कि फिलहाल विधानमंडल के ऊपरी सदन में विधेयक को पास कराने के लिए बोम्मई सरकार के पास बहुमत नहीं है, इसी के चलते फिलहाल इसे अध्यादेश के जरिए लाने का फैसला किया गया। जून में विधान परिषद के चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को सदन में बहुमत हासिल करने की उम्मीद है। सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, चूंकि विधानसभा और परिषद का सत्र खत्म हो गया है, इसलिए हमने कैबिनेट में अध्यादेश लाने का प्रस्ताव रखा।