अनुपम - सोफी ने कहा डिप्रेस्ड लोगों की बात सुनें'

वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे' पर अनुपम खेर ने एक कविता शेयर कर लोगों को मोटिवेट किया। साथ ही सुसाइड करने की सोच रखने वालों से बात करने और पॉजिटिविटी फैलाने की बात कही। अनुपम ने जैकलीन ग्रिव की कविता पढ़ी, जिन्होंने अपने भाई जिम के सुसाइड करने के बाद अपने दर्द को कविता के जरिए बताया। साथ ही अनुपम ने 'डिप्रेस्ड लोगों से बात करें, उन्हें सुनें और प्यार करें' कहा। वहीं वीजे और मॉडल सोफी चौधरी ने भी लोगों को मोटिवेट किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में बहुत से लोग काम ना होने की वजह से, बीमारी की वजह से और कई कारणों से दुखी और डिप्रेस्ड हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि योगा करें, एक्सरसाइज करें अपने पैशन को फॉलो करें। मेरे भी जीवन में कई बुरे दिन आए हैं, आप सभी के जीवन में भी आएं होंगे लेकिन अपने प्रियजनों के साथ बात करें।