हरियाणा के अनुराग सांगवान यूपीएससी एनडीए के टॉपर बने

हरियाणा के अनुराग सांगवान यूपीएससी एनडीए के टॉपर बने

नई दिल्ली। हरियाणा के के चरखी दादरी गांव के अनुराग सांगवान ने यूपीएससी की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) परीक्षा 2022 में देशभर में चयनित 538 युवाओं में से पहली रैंक हासिल की है। वहीं, कुशाग्र दुगार्पाल ने दूसरी, तेजस प्रताप ने तीसरी, अभिनव आर्य ने चौथी और आयुष कुमार ने पांचवीं रैंक हासिल की है। अनुराग ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी हुई है और अभी उसका परिणाम आना बाकी है।

पहले ही प्रयास में मारी बाजी

अनुराग के पिता जीवक सांगवान ने बताया कि पहले ही प्रयास में बिना कोचिंग के उनके बेटे का चयन हो गया। अनुराग ने साइंस संकाय में गुरुग्राम के एक प्राइवेट स्कूल से बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी है। एनडीए में बारहवीं में पढ़ने वाला विद्यार्थी आवेदन कर सकता है। पिता जीवक ने बताया कि उन्होंने ही कुछ सीखने के लिए अनुराग से एनडीए परीक्षा का फार्म भरवाया था। फार्म भरने के बाद अनुराग ने अपने स्तर पर थोड़ी बहुत तैयारी की। इस दौरान परीक्षाओं का भी उस पर दबाव था। उसने एनडीए के कुछ टॉपिक आनलाइन पढ़े और परीक्षा में बैठ गया। जीवत सांगवान ने बताया कि अनुराग ने स्कूली स्तर पर आयोजित होने वाले ओलंपियाड में कई जगह पुरस्कार जीते हैं। शुरू से ही उसमें प्रतिभा छिपी हुई है।